बिलासपुर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में विद्यार्थियों के खान के लिए कैंटीन की सुविधा मिलेगी. साथ कॉलेज परिसर में छात्रों को बैठने के लिए पूरे परिसर में हट्स की सुविधा मिलेगी. इसके लिए कॉलेज प्रशासन साढ़े चार लाख रुपये खर्च करने जा रहा है.
कॉलेज प्राचार्य रामकृष्ण ने बताया कि छात्रों की मांग को देखते हुए कॉलेज में कैंटीन और हट्स बनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि कॉलेज में दूसरे विकास के कामों को लेकर भी कॉलेज प्रशासन चर्चा कर रहा है. कॉलेज परिसर को और कैसे अधिक सुंदर बनाया जा सके इसके लिए भी समय-समय पर बैठकों का आयोजन किया जाता है।
गौरतलब है कि 1 माह के छुट्टियों के बाद कॉलेज एक बार फिर खुलने जा रहा है. ऐसे में अब फिर से कॉलेज प्रशासन ने अपने कामों को लेकर रफ्तार पकड़ ली है.
ये भी पढ़ें: 8 फरवरी: दोपहर 2 बजे तक की 10 बड़ी खबरें