बिलासपुर: सरस्वती विद्या मंदिर रौडा सेक्टर द्वार (svm school bilaspur) रविवार को उत्कृष्ट छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने शिरकत की. इस अवसर पर आरएसएस विद्या भारती के उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय नड्डा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं, प्रांत कार्यवाह किस्मत कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.
कार्यक्रम में वर्ष 2020-21 के दौरान प्लस टू कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप टेन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया और उनके सुखद भविष्य की कामना की गई. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने सभी मेधावी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय नड्डा ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर (Saraswati Vidya Mandir Bilaspur) स्कूल इस समय अन्य स्कूलों के मुकाबले बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और संस्कार युक्त शिक्षा के माध्यम से देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संस्कारों की आवश्यकता है, जोकि आधुनिकता के दौर में खत्म होते जा रहे हैं. ऐसे समय में अभिभावकों को भी बच्चों में अपने संस्कारों के प्रति जागरूक रहना होगा.
ये भी पढ़ें: डबल इंजन अब रिपेयर लायक भी नहीं बचा, अगले साल कांग्रेस की न्यू ब्रांड गाड़ी लॉन्च होगी: अग्निहोत्री
ये भी पढ़ें: मजदूरों की मांग को लेकर 26 नवंबर को CITU का प्रदेशव्यापी हड़ताल, विजेंद्र मेहरा ने दी ये चेतावनी