बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में मशहूर पंजाबी गायक मास्टर सलीम की पंजाबी भेंटों के एल्बम की शूटिंग चल रही हैं. मंदिर के आस पास के क्षेत्र में हो रही एल्बम की शूटिंग को देखने के लिए श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई.
गुप्त नवरात्रि में जहां पंजाबी गाने की शूटिंग चल रही है. वहीं, मास्टर सलीम ने माता के दर पर शीश नवाकर आशीर्वाद लिया. एल्बम की शूटिंग के बाद मशहूर पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले दिखे. मास्टर सलीम ने प्रशंसक को नाराज नहीं किया.
पंजाबी कलाकार गायक मास्टर सलीम ने कहा कि ये पंजाबी भेंटों का एल्बम एक अगस्त को रिलीज होगी. उन्हें विश्वास है कि देश की जनता इस एल्बम को खूब प्यार देगी.