ETV Bharat / city

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चल रही पंजाबी एल्बम की शूटिंग, देखने के लिए लोगों की लगी भीड़ - Bilaspur

मशहूर पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम की पंजाबी भेंटों के एल्बम की शूटिंग विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चल रही है. एल्बम एक अगस्त को रिलीज किया जाएगा.

Shooting of punjabi album in Sri Naina Devi
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 12:22 PM IST

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में मशहूर पंजाबी गायक मास्टर सलीम की पंजाबी भेंटों के एल्बम की शूटिंग चल रही हैं. मंदिर के आस पास के क्षेत्र में हो रही एल्बम की शूटिंग को देखने के लिए श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई.

पंजाबी एल्बम की शूटिंग.

गुप्त नवरात्रि में जहां पंजाबी गाने की शूटिंग चल रही है. वहीं, मास्टर सलीम ने माता के दर पर शीश नवाकर आशीर्वाद लिया. एल्बम की शूटिंग के बाद मशहूर पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले दिखे. मास्टर सलीम ने प्रशंसक को नाराज नहीं किया.

पंजाबी कलाकार गायक मास्टर सलीम ने कहा कि ये पंजाबी भेंटों का एल्बम एक अगस्त को रिलीज होगी. उन्हें विश्वास है कि देश की जनता इस एल्बम को खूब प्यार देगी.

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में मशहूर पंजाबी गायक मास्टर सलीम की पंजाबी भेंटों के एल्बम की शूटिंग चल रही हैं. मंदिर के आस पास के क्षेत्र में हो रही एल्बम की शूटिंग को देखने के लिए श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई.

पंजाबी एल्बम की शूटिंग.

गुप्त नवरात्रि में जहां पंजाबी गाने की शूटिंग चल रही है. वहीं, मास्टर सलीम ने माता के दर पर शीश नवाकर आशीर्वाद लिया. एल्बम की शूटिंग के बाद मशहूर पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले दिखे. मास्टर सलीम ने प्रशंसक को नाराज नहीं किया.

पंजाबी कलाकार गायक मास्टर सलीम ने कहा कि ये पंजाबी भेंटों का एल्बम एक अगस्त को रिलीज होगी. उन्हें विश्वास है कि देश की जनता इस एल्बम को खूब प्यार देगी.

Intro:विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में मशहूर पंजाबी गायक मास्टर सलीम की पंजाबी भेंटों की एल्बम की शूटिंग चल रही हैं Body:Byte vishulConclusion:विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में मशहूर पंजाबी गायक मास्टर सलीम की पंजाबी भेंटों की एल्बम की शूटिंग चल रही हैं
मंदिर के आस पास के क्षेत्र में हो रही शूटिंग देखने के लिए श्रद्धालुओं ,पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई गुप्त नवरात्रों मैं जंहा पंजाबी गाने की शूटिंग चली हुई है वंही मास्टर सलीम ने माता के दर्शन करके शीश नवाजा
v/o
सेल्फियाँ खिचबाने के लिए मास्टर सलीम के फैन का जमाबड़ा लग गया मास्टर सलीम ने किसी भी प्रसंसक को नराज नहीं किया और खूब फोटो ओर सेल्फियां भी खिचबाई
मशहूर पंजाबी कलाकार गायक मास्टर सलीम ने कहा कि यह पंजाबी भेंटों की एल्बम 1 अगस्त को रिलीज होगी और उन्हें विश्वास है कि देश की जनता इस एल्बम को खूब प्यार देगी
bite of master salim
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.