ETV Bharat / city

बिलासपुर में लंबे समय के बाद स्कूलों में लौटेगी रौनक, प्रधानाचार्यों को माइक्रो प्लान बनाने के आदेश - उपनिदेशक उच्च शिक्षा बिलासपुर राजकुमार शर्मा

लंबे समये के बाद बिलासपुर में एक फरवरी से स्कूल खुलेंगे. बिलासपुर उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि आदेशों के मुताबिक सभी प्रधानाचार्यों को पहली फरवरी से पहले इसकी रिपोर्ट भेजनी होगी. इसके लिए अध्यापकों को 27 जनवरी से स्कूलों में आने के लिए कहा गया है, ताकि छात्रों के स्कूल आने से पहले तैयारी पूरी हो सके.

Schools open in bilaspur from one february
शिक्षा विभाग
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 2:42 PM IST

बिलासपुर: कोविड-19 के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों में अब फिर से रौनक लौटने वाली है. सरकार के आदेशों के मुताबिक पहली फरवरी से पांचवीं कक्षा सहित आठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र स्कूलों में आकर पढ़ाई करेंगे. अध्यापक 27 जनवरी से ही स्कूल ज्वॉइन कर लेंगे, ताकि स्कूलों में कोविड-19 को लेकर जारी एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके. इसके लिए सभी स्कूल प्रधानाचार्यों को माइक्रो प्लान बनाने के आदेश जारी किए गए हैं.

वीडियो

छात्रों के स्कूल आने से पहले तैयारी

बिलासपुर उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि आदेशों के मुताबिक सभी प्रधानाचार्यों को पहली फरवरी से पहले इसकी रिपोर्ट भेजनी होगी. इसीके लिए अध्यापकों को 27 जनवरी से स्कूलों में आने के लिए कहा गया है, ताकि छात्रों के स्कूल आने से पहले तैयारी पूरी हो सके.

अध्यापक कोविड-19 को लेकर जारी एसओपी के तहत स्कूल में सेनेटाइजेशन सहित सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे. स्कूलों में बाकायदा विभिन्न कमेटियां गठित की जाएंगी. यह कमेटियां छात्रों के स्कूल आगमन, लंच ब्रेक की व्यवस्था से लेकर कक्षाओं में बैठने तक की सारी तैयारियां करेंगी.

माइक्रो प्लान बनाकर भेजनी होगी रिपोर्ट

उपनिदेशक उच्च शिक्षा बिलासपुर राजकुमार शर्मा ने कहा कि पहली फरवरी से पांचवी, आठवीं, नौवीं, दसवीं, 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे. अध्यापक 27 जनवरी से ही स्कूल ज्वॉइन करेंगे. जिला के सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि स्कूलों की रिओपनिंग का माइक्रो प्लान बनाकर इसकी रिपोर्ट पहली फरवरी से पहले भेजना सुनिश्चित करें.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को खोलने के लिए जारी एसओपी के मुताबिक स्कूलों में प्रार्थना सभाएं नहीं होंगी. लंच ब्रेक भी अलग-अलग समय पर होगा. जिला बिलासपुर में 110 सीनियर सेकेंडरी व 53 हाई स्कूल हैं.

ये भी पढ़ें: डीडीयू अस्पताल में शुरू हुई OPD, हजारों लोगो को मिली राहत

बिलासपुर: कोविड-19 के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों में अब फिर से रौनक लौटने वाली है. सरकार के आदेशों के मुताबिक पहली फरवरी से पांचवीं कक्षा सहित आठवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र स्कूलों में आकर पढ़ाई करेंगे. अध्यापक 27 जनवरी से ही स्कूल ज्वॉइन कर लेंगे, ताकि स्कूलों में कोविड-19 को लेकर जारी एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके. इसके लिए सभी स्कूल प्रधानाचार्यों को माइक्रो प्लान बनाने के आदेश जारी किए गए हैं.

वीडियो

छात्रों के स्कूल आने से पहले तैयारी

बिलासपुर उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने बताया कि आदेशों के मुताबिक सभी प्रधानाचार्यों को पहली फरवरी से पहले इसकी रिपोर्ट भेजनी होगी. इसीके लिए अध्यापकों को 27 जनवरी से स्कूलों में आने के लिए कहा गया है, ताकि छात्रों के स्कूल आने से पहले तैयारी पूरी हो सके.

अध्यापक कोविड-19 को लेकर जारी एसओपी के तहत स्कूल में सेनेटाइजेशन सहित सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे. स्कूलों में बाकायदा विभिन्न कमेटियां गठित की जाएंगी. यह कमेटियां छात्रों के स्कूल आगमन, लंच ब्रेक की व्यवस्था से लेकर कक्षाओं में बैठने तक की सारी तैयारियां करेंगी.

माइक्रो प्लान बनाकर भेजनी होगी रिपोर्ट

उपनिदेशक उच्च शिक्षा बिलासपुर राजकुमार शर्मा ने कहा कि पहली फरवरी से पांचवी, आठवीं, नौवीं, दसवीं, 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल जाएंगे. अध्यापक 27 जनवरी से ही स्कूल ज्वॉइन करेंगे. जिला के सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि स्कूलों की रिओपनिंग का माइक्रो प्लान बनाकर इसकी रिपोर्ट पहली फरवरी से पहले भेजना सुनिश्चित करें.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को खोलने के लिए जारी एसओपी के मुताबिक स्कूलों में प्रार्थना सभाएं नहीं होंगी. लंच ब्रेक भी अलग-अलग समय पर होगा. जिला बिलासपुर में 110 सीनियर सेकेंडरी व 53 हाई स्कूल हैं.

ये भी पढ़ें: डीडीयू अस्पताल में शुरू हुई OPD, हजारों लोगो को मिली राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.