ETV Bharat / city

बिलासपुर में सांसद खेल महाकुम्भ-2 का समापन, क्रिकेट प्रतियोगिता में किंग्स 11 कंदरौर ने मारी बाजी - Kings 11 Kandraur won in cricket

बिलासपुर में आयोजित सांसद खेल महाकुम्भ-2 में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन (Sansad Khel Mahakumbh in Bilaspur) हो गया है. प्रतियोगिता में किंग्स 11 कंदरौर ने जीत हासिल की है. किंग्स 11 कंदरौर की तरफ से सर्वाधिक आर्यव्रत ने 74 गेंदों पर 136 रन बनाए.लगातार चौथी बार आर्यव्रत को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. वहीं, सर्वश्रेष्ठ सीरीज भी आर्यव्रत रहे.

Sansad Khel Mahakumbh in Bilaspur
बिलासपुर में सांसद खेल महाकुम्भ 2 का समापन
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 6:58 PM IST

बिलासपुर: आर्यव्रत की धुंआधार बल्लेबाजी से किंग्स 11 कंदरौर ने सांसद खेल महाकुम्भ-2 सदर की क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली. किंग्स 11 कंदरौर की रन मशीन आर्यव्रत ने अकेले ही अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया व फाइनल में जीत भी दिलवाई. किंग्स 11 कंदरौर के प्रत्येक (Kings 11 Kandraur won in cricket) मैच में आर्यव्रत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अत्यधिक रन बनाए.

जानकारी देते हुए सांसद खेल महाकुम्भ 2 के (Sansad Khel Mahakumbh in Bilaspur) प्रवक्ता कर्ण चन्देल ने बताया कि सांसद खेल महाकुम्भ-2 सदर क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया है. समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने शिरकत की. सांसद खेल महाकुम्भ-2 सदर के उप संयोजक सतीश ठाकुर, प्रवक्ता कर्ण चन्देल व सोशल मीडिया इंचार्ज अनिरुद्ध शर्मा ने उनका स्वागत किया. उनके साथ विशेष रूप से जिला भाजपा महामंत्री आशीष ढिल्लो व सोशल मीडिया संयोजक हर्ष मेहता ने भी विशेष अतिथि के रुप में शिरकत की.

मुख्यतिथि ने खिलाड़ियों से भेंट की और उन्हें प्रोत्साहित किया. सांसद खेल महाकुम्भ-2 सदर उप संयोजक सतीश ठाकुर व प्रवक्ता कर्ण चन्देल ने मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह खेल महाकुम्भ 2 की टी-शर्ट देकर सम्मानित किया. इसके साथ आशीष ढिल्लो व हर्ष मेहता को भी टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया. कर्ण चन्देल ने बताया कि किंग्स 11 कंदरौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए बरमाणा की टीम मात्र 77 रन पर ढेर हो गई.

किंग्स 11 कंदरौर की तरफ से सर्वाधिक आर्यव्रत ने 74 गेंदों पर 136 रन बनाए. वहीं, अमन ने 9 व अजय ने 5 रन बनाए. बरमाणा की तरफ से अभिमन्यु ने 21, हुक्म ने 12, ध्रुव व अरुण ने 6-6 रन बनाए. लगातार चौथी बार आर्यव्रत को मैच का (Kings 11 Kandraur won in cricket) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. वहीं, सर्वश्रेष्ठ सीरीज भी आर्यव्रत रहे. इस अवसर पर सांसद खेल महाकुम्भ व सदर संयोजक जितेंद्र ठाकुर, उप संयोजक सतीश ठाकुर, प्रवक्ता कर्ण चन्देल, सोशल मीडिया इंचार्ज अनिरूद्ध शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, करप्रित, नन्दलाल, सुनील, सूर्य, कर्ण रघु, निखिल मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सीयू में क्षेत्रीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता आयोजित, चार टीमों ने सेमी फाइनल में बनाई जगह

बिलासपुर: आर्यव्रत की धुंआधार बल्लेबाजी से किंग्स 11 कंदरौर ने सांसद खेल महाकुम्भ-2 सदर की क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली. किंग्स 11 कंदरौर की रन मशीन आर्यव्रत ने अकेले ही अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया व फाइनल में जीत भी दिलवाई. किंग्स 11 कंदरौर के प्रत्येक (Kings 11 Kandraur won in cricket) मैच में आर्यव्रत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अत्यधिक रन बनाए.

जानकारी देते हुए सांसद खेल महाकुम्भ 2 के (Sansad Khel Mahakumbh in Bilaspur) प्रवक्ता कर्ण चन्देल ने बताया कि सांसद खेल महाकुम्भ-2 सदर क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया है. समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने शिरकत की. सांसद खेल महाकुम्भ-2 सदर के उप संयोजक सतीश ठाकुर, प्रवक्ता कर्ण चन्देल व सोशल मीडिया इंचार्ज अनिरुद्ध शर्मा ने उनका स्वागत किया. उनके साथ विशेष रूप से जिला भाजपा महामंत्री आशीष ढिल्लो व सोशल मीडिया संयोजक हर्ष मेहता ने भी विशेष अतिथि के रुप में शिरकत की.

मुख्यतिथि ने खिलाड़ियों से भेंट की और उन्हें प्रोत्साहित किया. सांसद खेल महाकुम्भ-2 सदर उप संयोजक सतीश ठाकुर व प्रवक्ता कर्ण चन्देल ने मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह खेल महाकुम्भ 2 की टी-शर्ट देकर सम्मानित किया. इसके साथ आशीष ढिल्लो व हर्ष मेहता को भी टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया. कर्ण चन्देल ने बताया कि किंग्स 11 कंदरौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए बरमाणा की टीम मात्र 77 रन पर ढेर हो गई.

किंग्स 11 कंदरौर की तरफ से सर्वाधिक आर्यव्रत ने 74 गेंदों पर 136 रन बनाए. वहीं, अमन ने 9 व अजय ने 5 रन बनाए. बरमाणा की तरफ से अभिमन्यु ने 21, हुक्म ने 12, ध्रुव व अरुण ने 6-6 रन बनाए. लगातार चौथी बार आर्यव्रत को मैच का (Kings 11 Kandraur won in cricket) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. वहीं, सर्वश्रेष्ठ सीरीज भी आर्यव्रत रहे. इस अवसर पर सांसद खेल महाकुम्भ व सदर संयोजक जितेंद्र ठाकुर, उप संयोजक सतीश ठाकुर, प्रवक्ता कर्ण चन्देल, सोशल मीडिया इंचार्ज अनिरूद्ध शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, करप्रित, नन्दलाल, सुनील, सूर्य, कर्ण रघु, निखिल मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: सीयू में क्षेत्रीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता आयोजित, चार टीमों ने सेमी फाइनल में बनाई जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.