ETV Bharat / city

18 साल बाद क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर को आधुनिक एंबुलेंस की सौगात, मरीजों को नहीं होगी परेशानी - latest news Regional Hospital Bilaspur

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Regional Hospital Bilaspur) में पिछले 18 साल से एक ही एंबुलेंस होने के कारण अस्पताल से मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर करने के दौरान काफी परेशानी होती थी. अब यह परेशानी दूर हो गई है. क्षेत्रीय अस्पताल को 18 लाख रुपये की एक वातानुकूलित एंबुलेंस भेंट की गई है.

Sadar MLA Subhash Thakur handed over an ambulance
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर को मिली एंबुलेंस.
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 6:44 PM IST

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Regional Hospital Bilaspur) में अब मरीजों को दूसरे अस्पताल भेजने में ज्यादा परेशानी पेश नहीं आएगी. जब क्षेत्रीय अस्पताल से किसी दूसरे अस्पताल में मरीजों को रेफर किया जाता था तो मरीजरों के लिए 18 वर्ष पुरानी एंबुलेंस ही एकमात्र सहारा थी. इस परेशानी को देखते हुए सदर विधायक सुभाष ठाकुर (Sadar MLA Subhash Thakur) ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर को 18 लाख रुपये की एक वातानुकूलित एंबुलेंस भेंट की है. इस अवसर पर आयोजित एक समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस एंबुलेंस से क्षेत्र की जनता को रोगियों को दूसरे अस्पताल तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

समारोह को संबोधित करते सुभाष ठाकुर ने कहा कि अस्पताल की एंबुलेंस 18 वर्ष पुरानी हो चुकी थी. अस्पताल से मरीजों को शिमला या चंडीगढ़ के लिए रेफर करने के बाद रोगी के परिजनों को एंबुलेंस की समस्या रहती थी और रात के समय तो एंबुलेंस की समस्या और बढ़ हो जाती थी. क्षेत्रीय अस्पताल में एंबुलेंस की कमी को देखते हुए उन्होंने रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल के लिए यह एंबुलेंस प्रदान करने की घोषणा की थी जिसे आज वह पूरा कर रहे हैं.

सुभाष ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में पूरे विश्व में विकट परिस्थितियां बनी रही, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस वैश्विक महामारी से निपटने में बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया गया है. अस्पताल को सुविधा संपन्न बनाने के लिए 16 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा मातृ शिशु अस्पताल भी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी भागीदारी के अंतर्गत जिला अस्पताल में 50 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च कर डिजिटल सीटी स्कैन (digital ct scan) की सुविधा जल्द ही उपलब्ध करवा दी जाएगी.

सदर विधायक ने कहा कि लोगों के सहयोग वह बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और अस्पताल से जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्याओं की ओर ध्यान दिया जा रहा है. अस्पताल भवन की मरम्मत और सफेदी के लिए 2 करोड़ 11 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. अस्पताल परिसर में 80 वाहनों की एक बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है. इस पार्किंग से अस्पताल में आने वाले मरीजों को और उनकी देखभाल के लिए साथ आने वाले परिजनों को पार्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. अस्पताल के मुख्य द्वार के पास पैदल चलने वालों के लिए पक्के रास्ते का निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनाव: 267 मतदान केंद्र संवेदनशील और 48 अति संवेदनशील घोषित

सुभाष ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में अस्पताल के सभी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने बड़ी आत्मीयता के साथ मरीजों की सेवा की है जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं. डॉक्टर की सेवा व परिश्रम से ही अस्पताल में कायाकल्प संभव हुआ है और वे व्यक्तिगत रूप से 24 घंटे मरीजों की सेवा में तत्पर रहते हैं. समारोह में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों और नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप ने विधायक द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.

ये भी पढ़ें: अब भूस्खलन का मिलेगा रियल टाइम अपडेट, NIT हमीरपुर के विशेषज्ञ तैयार करेंगे SPECIAL APP

बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Regional Hospital Bilaspur) में अब मरीजों को दूसरे अस्पताल भेजने में ज्यादा परेशानी पेश नहीं आएगी. जब क्षेत्रीय अस्पताल से किसी दूसरे अस्पताल में मरीजों को रेफर किया जाता था तो मरीजरों के लिए 18 वर्ष पुरानी एंबुलेंस ही एकमात्र सहारा थी. इस परेशानी को देखते हुए सदर विधायक सुभाष ठाकुर (Sadar MLA Subhash Thakur) ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर को 18 लाख रुपये की एक वातानुकूलित एंबुलेंस भेंट की है. इस अवसर पर आयोजित एक समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस एंबुलेंस से क्षेत्र की जनता को रोगियों को दूसरे अस्पताल तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

समारोह को संबोधित करते सुभाष ठाकुर ने कहा कि अस्पताल की एंबुलेंस 18 वर्ष पुरानी हो चुकी थी. अस्पताल से मरीजों को शिमला या चंडीगढ़ के लिए रेफर करने के बाद रोगी के परिजनों को एंबुलेंस की समस्या रहती थी और रात के समय तो एंबुलेंस की समस्या और बढ़ हो जाती थी. क्षेत्रीय अस्पताल में एंबुलेंस की कमी को देखते हुए उन्होंने रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल के लिए यह एंबुलेंस प्रदान करने की घोषणा की थी जिसे आज वह पूरा कर रहे हैं.

सुभाष ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में पूरे विश्व में विकट परिस्थितियां बनी रही, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस वैश्विक महामारी से निपटने में बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया गया है. अस्पताल को सुविधा संपन्न बनाने के लिए 16 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्य चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा मातृ शिशु अस्पताल भी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी भागीदारी के अंतर्गत जिला अस्पताल में 50 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च कर डिजिटल सीटी स्कैन (digital ct scan) की सुविधा जल्द ही उपलब्ध करवा दी जाएगी.

सदर विधायक ने कहा कि लोगों के सहयोग वह बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और अस्पताल से जुड़ी हर छोटी-बड़ी समस्याओं की ओर ध्यान दिया जा रहा है. अस्पताल भवन की मरम्मत और सफेदी के लिए 2 करोड़ 11 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. अस्पताल परिसर में 80 वाहनों की एक बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है. इस पार्किंग से अस्पताल में आने वाले मरीजों को और उनकी देखभाल के लिए साथ आने वाले परिजनों को पार्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. अस्पताल के मुख्य द्वार के पास पैदल चलने वालों के लिए पक्के रास्ते का निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनाव: 267 मतदान केंद्र संवेदनशील और 48 अति संवेदनशील घोषित

सुभाष ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में अस्पताल के सभी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने बड़ी आत्मीयता के साथ मरीजों की सेवा की है जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं. डॉक्टर की सेवा व परिश्रम से ही अस्पताल में कायाकल्प संभव हुआ है और वे व्यक्तिगत रूप से 24 घंटे मरीजों की सेवा में तत्पर रहते हैं. समारोह में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों और नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप ने विधायक द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.

ये भी पढ़ें: अब भूस्खलन का मिलेगा रियल टाइम अपडेट, NIT हमीरपुर के विशेषज्ञ तैयार करेंगे SPECIAL APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.