बिलासपुर: गुरूवार को हिमाचल परिवहन विभाग के निदेशक डॉ. जेएम पठानिया की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की नौवीं बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नौ नए बस रूटों की स्वीकृति दी गई.
बैठक में 37 बसों और 13 ऑटो रिक्शा को रूट परमिट हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गई. इसी बीच 23 नए ऑटो रिक्शा के परमिटों की स्वीकृति का मामला अगली क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक के लिए लंबित रखा गया है.
बैठक में अध्यक्ष व निदेशक डॉ. जेएम पठानिया ने बस रूट परमिट की मॉडिफिकेशन व एक्सटेंशन बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही 200 वाहन स्वामियों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई. इसी बीच अधीक्षक निदेशालय परिवहन विभाग नरेश शर्मा, अधीक्षक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर रमेश चंद राणा मौजूद रहे.
निदेशक डॉ. जेएम पठानिया ने बताया कि अपने वाहनों में प्रशिक्षित वाहन चालकों को ही वाहन चलाने के लिए अधिकृत करें. साथ ही वाहन चलाते समय किसी प्रकार का नशा न करने ते निर्देश जारी किए.