नाहन: जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने की. इस दौरान जिला परिषद के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों के विभिन्न विभागों से जुड़े मुद्दा को उठाया. खास तौर पर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने बैठक में कुछ विभागों के अधीनस्थ अधिकारियों की मौजूदगी पर नाराजगी जाहिर की. संबंधित विभागाध्यक्षों को बैठक में खुद आने के सख्त लहजे में निर्देश जारी किए गए. मीडिया को बैठक की जानकारी देते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने बताया कि आज आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े मुद्दों को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा- निर्देश जारी किए गए.
साथ ही उनका समय रहते समाधान करने के कहा गया .जिला परिषद अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अभी कुछ विभागाध्यक्ष खुद बैठक में न आकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को बैठक में भेज रहे है, जिसको लेकर संबंधित विभागाध्यक्षों पत्र लिखकर स्वयं बैठक में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए. उन्होंने कहा कि जिला परिषद के सदस्य जन समस्याओं के समाधान के लिए बड़ी उम्मीदों के साथ इस बैठक में आते हैं,लेकिन कुछ अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे. सीमा कन्याल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिकारी बैठक में उठाई गई समस्याओं और मुद्दों को गंभीरता से लें. बैठक में जिला परिषद के सदस्य, एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :BJP मंडी से कंगना को टिकट देकर चल सकती है ट्रंप कार्ड ! रानी V/S 'क्वीन' के बीच मुकाबला होने की संभावना