ETV Bharat / city

बिलासपुर: सड़क की खस्ता हालत से जनता परेशान, सरकार नहीं कर रही समस्या का समाधान

बिलासपुर एचआरटीसी कार्यालय और वर्कशॉप को जाने वाली सड़क अपनी बदहाली के आंसू रो रही है. सड़क पर जगह-जगह पड़े गड्ढों के कारण राहगीरों को यहां से गुजरने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि, जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाई जाए ताकि यहां लोगों को परेशानी न उठानी पड़े.

सड़क की खस्ता हालत
फोटो
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 5:48 PM IST

बिलासपुर: शहर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एचआरटीसी कार्यालय और वर्कशॉप को जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है. जिस कारण यहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 205 के साथ लगते एचआरटीसी कार्यालय में जहां विभाग के कई कर्मचारी व अधिकारी कार्यरत है तो वहीं वाहनों की पासिंग के लिए ग्राउंड व एचआरटीसी वर्कशॉप को भी यहां बनाया गया है. यही नहीं एचआरटीसी कलोनी सहित अपर निहाल सेक्टर में रहने वाले लोग भी इसी सड़क से होकर जाते हैं, मगर सड़क में जगह-जगह पड़े गड्ढों के कारण राहगीरों को यहां से आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

जहां एक ओर बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से दोपहिया वाहन चालकों को किसी दुर्घटना होने का अंदेशा लगा रहता है तो वहीं पैदल चलने वाले राहगीरों को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की बदहाली के चलते रोजाना कई दिक्कतों उठानी पड़ रही है, लेकिन सरकार और विभाग द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है.

वीडियो.

स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि, जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाई जाए ताकि यहां लोगों को परेशानी न उठानी पड़े. वहीं स्थानीय लोगों ने पासिंग ग्राउंड को पक्का करने की भी सरकार से अपील की है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में ALL इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी प्रतियोगिता पर उठे सवाल, हिमाचल की टीम को करना पड़ा भेदभाव का सामना

ये भी पढ़ें : बीपीएल सूची से बाहर होंगे अपात्र परिवार, SDM ने प्रधानों और सचिवों के साथ बैठक कर दिए ये निर्देश

बिलासपुर: शहर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एचआरटीसी कार्यालय और वर्कशॉप को जाने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है. जिस कारण यहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 205 के साथ लगते एचआरटीसी कार्यालय में जहां विभाग के कई कर्मचारी व अधिकारी कार्यरत है तो वहीं वाहनों की पासिंग के लिए ग्राउंड व एचआरटीसी वर्कशॉप को भी यहां बनाया गया है. यही नहीं एचआरटीसी कलोनी सहित अपर निहाल सेक्टर में रहने वाले लोग भी इसी सड़क से होकर जाते हैं, मगर सड़क में जगह-जगह पड़े गड्ढों के कारण राहगीरों को यहां से आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

जहां एक ओर बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से दोपहिया वाहन चालकों को किसी दुर्घटना होने का अंदेशा लगा रहता है तो वहीं पैदल चलने वाले राहगीरों को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की बदहाली के चलते रोजाना कई दिक्कतों उठानी पड़ रही है, लेकिन सरकार और विभाग द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है.

वीडियो.

स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि, जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाई जाए ताकि यहां लोगों को परेशानी न उठानी पड़े. वहीं स्थानीय लोगों ने पासिंग ग्राउंड को पक्का करने की भी सरकार से अपील की है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में ALL इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी प्रतियोगिता पर उठे सवाल, हिमाचल की टीम को करना पड़ा भेदभाव का सामना

ये भी पढ़ें : बीपीएल सूची से बाहर होंगे अपात्र परिवार, SDM ने प्रधानों और सचिवों के साथ बैठक कर दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.