बिलासपुर: परिधि गृह में जिला क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा 24 अक्टूबर को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के जन्मदिन के अवसर पर एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
विशाल जगोता ने बताया कि केंद्रीय खेल मंत्री 24 अक्टूबर को 47वें साल में प्रवेश कर रहे हैं. लिहाजा इस दिन 47 स्थानों पर 4700 लोगों के सहयोग से जिला भर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. बिलासपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में इस अभियान को चलाया जाएगा. इसमें बिलासपुर क्रिकेट संघ, जिला साइक्लिंग संघ, कबड्डी संघ, बास्केटबॉल संघ, हॉकी संघ के साथ अन्य संस्थाएं भी सहयोग करेंगी.
विशाल जगोता ने कहा कि क्रिकेट संघ के इस अभियान में सभी खेल संघ भी अपना सहयोग दे रहे हैं. उन्होंने बताया की 24 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक प्रेरणा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा और कूड़ा एकत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का कूड़ा, नगर परिषद या कबाड़ की दुकान को बेच दिया जाएगा. इससे जो राशि मिलेगी उसे जरूरतमंदों पर खर्चा किया जाएगा. 24 अक्टूबर को सुबह आठ बजे कॉलेज मैदान में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. पत्रकारवार्ता में जितेंद्र ठाकुर, सौरव पटियाल, अनिरूद्ध शर्मा, सचिन भारद्वाज, नरेश कुमार, कबड्डी कोच रतन लाल ठाकुर, डीपीई पवन कुमार, कमज महाजन तथा प्रवक्ता कर्ण चंदेल भी विशेष रूप से मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों पर ऊना पुलिस की पैनी निगाह, पहचान पत्र से ही मिलेगा जिला में प्रवेश