बिलासपुरः जिला बिलासपुर के कंदरौर में टैक्सी ड्राइवर की हुई हत्या में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने टैक्सी ड्राइवर की आंख में मिर्ची डालकर उसकी हत्या की है. पुलिस ने इस मामले में मंगलवार देर रात को पांच आरोपियों को पानीपत से गिरफ्तार करके बिलासपुर लाया है. बुधवार को इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.
कोर्ट ने आरोपियों को 19 सिंतबर तक पुलिस रिमांड के लिए भेज दिया है. खबर की पुष्टि बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने की है. वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए पांच आरोपी रोहित कुमार निवासी जम्मू, ललित निवासी दिल्ली, साहिल निवासी सोनीपत, युवराज निवासी जम्मू और पांचवां आरोपी प्रमोद निवासी उतरप्रदेश बताया जा रहा है.
20 से 25 साल की उम्र के हैं सभी आरोपी
पुलिस यह भी बता रही है कि पांचवां व्यक्ति प्रमोद अंबाला से इस गाड़ी में लिफ्ट लेकर दिल्ली जा रहा था. इसके चलते पुलिस इस व्यक्ति से पूछताछ करने के लिए प्रमोद को बिलासपुर लाई है. वहीं, हैरान करने की बात यह है कि यह आरोपी 20 से 25 साल की उम्र है. ऐसे में इतनी कम उम्र में इतना बड़ा क्राइम करना किसी बड़ी गैंग का इस मामले में शामिल होने के क्यास लगाए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक पुलिस इस सारे पहलुओं की जांच कर रही है.
बिलासपुर एसपी का कहना है कि यह एक तरह से ब्लाइंड केस था, लेकिन ट्रक चालक की मदद की वजह से इन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मदद मिली है.
गौरतलब है कि बिलासपुर के कंदरौर में सोमवार की मध्यरात्रि ब्लाइंड मर्डर का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए करीब महज आठ घंटों में चार लोगों के अलावा एक अन्य व्यक्ति को हरियाणा के पानीपत में पकड़ लिया था.
बताया जा रहा है कि मामले में संलिप्त आरोपी हरीश की हत्या करने के बाद मौके से कार लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इसकी सूचना संबधित राज्यों की पुलिस को भी दी. पुलिस ने बताया कि पंजाब के बाद यह आरोपी बड़ी ही चालाकी से हरियाणा के सोनीपत्त पहुंच गए, लेकिन हरियाणा पुलिस को दी गई सूचना के बाद आरोपियों को सोनीपत्त में दबोच लिया गया.
गिरफ्तारी के समय कार में पांच लोग थे सवार
वहीं, जब आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तो कार में चार नहीं, बल्कि पांच लोग सवार थे. इसके चलते पुलिस द्वारा पांचों को ही गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि वारदात के दौरान चार लोग ही बताए जा रहे हैं, जिसके चलते क्यास लगाए जा रहे हैं कि हरीश का मर्डर सुनियोजित तरीके से किया गया है. अब पुलिस इस बात को खंगालने में लगी हुई है कि यह मर्डर षड़यंत्र के तहत हुआ है या फिर कोई गिरोह इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा है.
उधर, बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि यह हत्याकांड बहुत गंभीर है. पुलिस आरोपियों से सारे पहलुओं पर जांच कर रही है. पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. अभी तक आरोपियों को कोर्ट से 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है.
ट्रक ड्राइवर को बिलासपुर पुलिस करेगी सम्मानित
दूसरी ओर, टैक्सी ड्राइवर की हत्या मामले में अस्पताल सहित पुलिस को सूचित करने वाले ट्रक ड्राइवर को बिलासपुर पुलिस सम्मानित करेगी. एसपी दिवाकर शर्मा का कहना है कि ट्रक ड्राइवर ने अपनी बहादुरी दिखाते हुए मौके से मृतक को निकाला था. साथ ही ट्रक ड्राइवर की मदद से पुलिस ने को आरोपियों तक पहुंचने में सहयोग मिला.
ये भी पढ़ें- क्या है हमीरपुर में वायरल हुए बब्बर शेर के वीडियो की सच्चाई, पड़ताल में हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें- पड़ोसियों से दुखी वृद्ध दंपति ने मिनी सचिवालय के बाहर दिया धरना, प्रशासन से लगाई गुहार