ETV Bharat / city

दुकानदारों पर पड़ी जीएसटी की मार! दिवाली पर भी दुकानदारों के गल्ले खाली - बिलासपुर में सजावटी सामान मंहगा

बिलासपुर मार्केट में लोगों की संख्या तो अधिक दिख रही है, लेकिन दुकानों में लोग खरीदारी कम कर रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि उन्हें इस साल बाहरी राज्यों से महंगा समान लाना पड़ा है. जीएसटी की मार इस बार दुकानदारों पर अधिक पड़ रही है. जिसके इस साल दुकानदारों की आमदनी कम हुई है.

बाजार
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 1:47 PM IST

बिलासपुर: दीवाली पर शहर की मार्केट में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है, लेकिन महंगाई के कारण लोग कम खरीददार कर रहे हैं. इसका मुख्य कारण ये है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल सजावट सामान से लेकर खाने तक का हर सम्मान महंगा है.

स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि इस साल बाहरी राज्यों से महंगा समान लाना पड़ा है. जीएसटी की मार इस बार दुकानदारों पर अधिक पड़ रही है. जिसके इस साल दुकानदारों की आमदनी कम हुई है. इसके अलावा शहर में अब बड़े मॉल स्थापित हो गए है. जिससे लोगों को एक स्थान पर सभी समान मिल रहा है. ऐसे में लोग मार्किट तक कम पहुंच रहे हैं.

वीडियो

पटाखों के विक्रेताओं का कहना है कि महंगाई के कारण पटाखों की कम खरीदारी हो रही है. उन्होंने बताया कि पिछले साल दीवाली से 1 दिन पहले ही 70% से अधिक पटाखे बिक चुके थे, लेकिन इस बार अभी तक सिर्फ 40% ही पटाखे बिके हैं.

बता दें कि बनावटी फूलों की दरवाजे पर लगाने वाली झालर पिछले साल 100 रुपये में मिलती थी, इस साल वो 200 रुपये में मिल रही है. आर्टिफिशियल फ्लावर बंच की कीमत 150 से बढ़कर 200 से 250 तक पहुंच गई है, जबकि इस गिफ्ट्स की कीमतों में भारी उछाल देखने में मिला है. छोटे से गिफ्ट के लिए भी ग्राहकों को 500 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

बिलासपुर: दीवाली पर शहर की मार्केट में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है, लेकिन महंगाई के कारण लोग कम खरीददार कर रहे हैं. इसका मुख्य कारण ये है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल सजावट सामान से लेकर खाने तक का हर सम्मान महंगा है.

स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि इस साल बाहरी राज्यों से महंगा समान लाना पड़ा है. जीएसटी की मार इस बार दुकानदारों पर अधिक पड़ रही है. जिसके इस साल दुकानदारों की आमदनी कम हुई है. इसके अलावा शहर में अब बड़े मॉल स्थापित हो गए है. जिससे लोगों को एक स्थान पर सभी समान मिल रहा है. ऐसे में लोग मार्किट तक कम पहुंच रहे हैं.

वीडियो

पटाखों के विक्रेताओं का कहना है कि महंगाई के कारण पटाखों की कम खरीदारी हो रही है. उन्होंने बताया कि पिछले साल दीवाली से 1 दिन पहले ही 70% से अधिक पटाखे बिक चुके थे, लेकिन इस बार अभी तक सिर्फ 40% ही पटाखे बिके हैं.

बता दें कि बनावटी फूलों की दरवाजे पर लगाने वाली झालर पिछले साल 100 रुपये में मिलती थी, इस साल वो 200 रुपये में मिल रही है. आर्टिफिशियल फ्लावर बंच की कीमत 150 से बढ़कर 200 से 250 तक पहुंच गई है, जबकि इस गिफ्ट्स की कीमतों में भारी उछाल देखने में मिला है. छोटे से गिफ्ट के लिए भी ग्राहकों को 500 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.

Intro:
महंगाई के कारण दुकानदारो की रह रही फीकी दिवाली
शहरों में रश होने के बावजूद भी कम हो रही खरीदारी
एक माह के भीतर आए तीन त्योहार भी रहा मुख्य कारण

बिलासपुर।
महंगाई के कारण दुकानदारो की दिवाली फीकी नज़र आ रही है। शहर की मार्केट में लोगों की संख्या तो अधिक है, लेकिन दुकानों में लोग खरीदारी कम कर रहे है। इसका मुख्य कारण यह है कि पिछले साल की भांति इस साल सजावट से लेकर खाने तक का हर सम्मान महंगा है। जिसके कारण दुकानदारो की माथे पर पड़ी लकीरे साफ जाहिर कर रही है। वही, दुकानदारो का कहना है कि उन्हें भी इस साल बाहरी राज्यो से महंगा समान लाना पड़ा है। जीएसटी की मार इस बार दुकानदारो पर अधिक पड़ रही है। जिसके कारण इस साल दुकानदारो की कम आमदनी हुई है।
बता दें कि बनावटी फूलों की दरवाजे पर लगाने वाली जो झालर पिछले साल 100 में उपलब्ध थी। इस साल वह 200 में मिल रही है। आर्टिफिशियल फ्लावर बंच की कीमत 150 से बढ़कर 200 से 250 तक पहुंच गई है। गिफ्ट सेंटर की बात की जाए तो 50 वाली मिलने वाली गिफ्ट आज 100 रुपए में मिल रही है।




Body:बड़े मॉल के कारण भी घट रहा काम
बॉक्स...
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि शहर में अब बड़े माल स्थापित हो गए है। जिससे लोगो को एक स्थान पर सभी माल मिल रहा है। जिसके कारण लोग मार्किट तक कम पहुंच रहे है।

पटाखों की भी हो रही कम सेल
बॉक्स...
पटाखों के विक्रेताओ का कहना है कि महंगाई के कारण पटाखों की कम खरीदारी हो रही है। पिछले साल की बात की जाए तो दीवाली से 1 दिन पहले ही 70% से अधिक पटाखे बिक चुके थे। लेकिन इस बार अभी तक सिर्फ 40% ही पटाखे बिके हुए हैं।

एक माह की भीतर आए तीन त्योहार
बॉक्स...
दुकानदारों का कहना है कि 1 माह के भीतर ही 3 बड़े त्योहार आए हुए हैं। दशहरा, करवा चौथ और अब दीपावली के कारण भी खरीदारी का मुख्य कारण हो सकता है।


Conclusion:बाइट...

01. पटाखा विक्रेता परवीन शर्मा....
02. गिफ्ट शॉप विक्रेता नवीन सोनी...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.