बिलासपुर: जिला के विकासखंड घुमारवीं के तहत आने वाली नवगठित दकड़ी पंचायत का नाम ग्राम पंचायत घुमारवीं बदलने और पुरानी पंचायत का भवन नई पंचायत घुमारवीं को देने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की गई है.
दरअसल, ग्राम पंचायत घुमारवीं के पुनर्गठन की मांग लंबे समय से उठ रही थी और इस मांग को सरकार ने पूरा भी कर दिया, लेकिन नवगठित पंचायत का नाम दकड़ी कर दिया गया. जिसके चलते ग्रामीणों ने सरकार से ये डिमांड की है.
स्थानीय निवासी कर्म दास ने बताया कि विकासखंड घुमारवीं में दो पंंचायतें बनाई गई हैं, जिसमें से दकड़ी पंचायत का नाम घुमारवीं रखा जाए, जबकि नई पंचायत को पुराने भवन से संचालित किया जाए.
स्थानीय निवासी राकेश शर्मा ने बताया कि नवगठित दकड़ी पंचायत का नाम घुमारवीं रखा जाए और नई पंचायत घुमारवीं को पुरानी पंचायत के भवन में संचालित किया जाए. उन्होंने कहा कि टकरेहडा वार्ड घुमारवीं से छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में वहीं पर पंचायत भवन का निर्माण किया जाना चाहिए.
बता दें कि टकरेहडा वार्ड व साथ लगते क्षेत्रों में आयुर्वेदिक औषधालय, पशु औषधालय, उच्च पाठशाला एवं अन्य सरकारी संस्थान सहित डाकघर भी टकरेहडा के नाम से ही संचालित किए जा रहे हैं. ऐसे में यहां पर पंचायत भवन के निर्माण से लोगों को अधिक सुविधा प्राप्त होगी, जिसके चलते अब ग्रामीणों ने सरकार से पंचायतों के पुनर्गठन का आभार जताते हुए पंचायतों के नाम को बदलने व नए सिरे से पंचायत भवन के निर्माण की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें: नाहन क्षेत्र की 11 पंचायतों में 13 करोड़ से होगी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित