ETV Bharat / city

किसान सम्मान निधि में धांधली करने वालों से होगी रिकवरीः वीरेंद्र कंवर - वीरेंद्र कंवर न्यूज

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किसान सम्मान निधि में हुए फर्जीवाड़ा को लेकर बयान जारी किया है. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस ममाले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Virendra Kanwar on kisan samman nidhi
Virendra Kanwar on kisan samman nidhi
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 7:36 PM IST

बिलासपुरः प्रदेश के पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर बुधवार को बिलासपुर दौरे पर रहे. इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान सम्मान निधि में हुए फर्जीवाड़ा को लेकर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत फर्जीवाड़ा की जांच में पाए जाने वाले व्यक्ति से रिकवरी तय है. साथ ही संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सख्त आदेश जारी किए हैं कि जो भी व्यक्ति इस मामले में पाया जाता है तो उसका कार्रवाई तुरंत प्रभाव से अमल में लाई जाए. गौरतलब है कि किसान सम्मान निधि में करीब दो करोड़ का फर्जीवाड़ा सामने आया है. इसमें कई लोग अपात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं. इनमें 80 प्रतिशत से अधिक किसान ऐसे हैं, जो आयकर देने के बावजूद निधि का लाभ ले रहे हैं. कुछ तो रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी भी हैं.

वीडियो.

मामले की होगी जांच

अब ऐसे अपात्र किसानों को झटका लगने वाला है. उन्होंने बताया कि आदेश जारी कर दिए गए हैं कि किसान सम्मान निधि की एक बार फिर से पूरी जांच की जाए. साथ ही अगर कोई धांधली पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए.

अपात्र लोगों से होगी रिकवरी

राजस्व विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिन आयकर दाता किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि के तहत सालाना छह हजार रुपये की राशि आई है. उन्हीं खातों से राशि की रिकवरी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही नए किसानों को इसमें शामिल करने के लिए मौके पर जाकर पात्रता जांचने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढें- हिमाचल को ''सेंटर ऑफ एक्सीलेंस'' मिलना सौभाग्य की बात, पर्यटन क्षेत्र में मिलेगा फायदा: CM

ये भी पढें- CM जयराम ने की छावनी क्षेत्रों में प्रशासन की सराहना, कहा- राज्य सरकार को मिल रहा बेहतर सहयोग

बिलासपुरः प्रदेश के पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर बुधवार को बिलासपुर दौरे पर रहे. इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान सम्मान निधि में हुए फर्जीवाड़ा को लेकर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत फर्जीवाड़ा की जांच में पाए जाने वाले व्यक्ति से रिकवरी तय है. साथ ही संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सख्त आदेश जारी किए हैं कि जो भी व्यक्ति इस मामले में पाया जाता है तो उसका कार्रवाई तुरंत प्रभाव से अमल में लाई जाए. गौरतलब है कि किसान सम्मान निधि में करीब दो करोड़ का फर्जीवाड़ा सामने आया है. इसमें कई लोग अपात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं. इनमें 80 प्रतिशत से अधिक किसान ऐसे हैं, जो आयकर देने के बावजूद निधि का लाभ ले रहे हैं. कुछ तो रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी भी हैं.

वीडियो.

मामले की होगी जांच

अब ऐसे अपात्र किसानों को झटका लगने वाला है. उन्होंने बताया कि आदेश जारी कर दिए गए हैं कि किसान सम्मान निधि की एक बार फिर से पूरी जांच की जाए. साथ ही अगर कोई धांधली पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए.

अपात्र लोगों से होगी रिकवरी

राजस्व विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत जिन आयकर दाता किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि के तहत सालाना छह हजार रुपये की राशि आई है. उन्हीं खातों से राशि की रिकवरी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही नए किसानों को इसमें शामिल करने के लिए मौके पर जाकर पात्रता जांचने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढें- हिमाचल को ''सेंटर ऑफ एक्सीलेंस'' मिलना सौभाग्य की बात, पर्यटन क्षेत्र में मिलेगा फायदा: CM

ये भी पढें- CM जयराम ने की छावनी क्षेत्रों में प्रशासन की सराहना, कहा- राज्य सरकार को मिल रहा बेहतर सहयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.