बिलासपुर: सदर थाना के अंतर्गत पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 16.35 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है
मिली जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल सुशील पुंडीर अपनी टीम के साथ गश्त पर थी. इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और अपनी जेब से एक लिफाफा निकालकर फेंक दिया. शक के आधार पर जब पुलिस ने जांच की तो लिफाफा से 16.35 ग्राम चरस बरामद हुआ.
डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी की पहचान गुलजार, उम्र 36, शहर बिलासपुर के रूप में हुई है. सदर थाना में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.