बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे के मामलों को लेकर पूर्व मंत्री एवं नैना देवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर के खत पर पीएमओ ने संज्ञान लिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से हिमाचल सरकार को मामले पर कार्रवाई करने और इससे संबंधित जवाबी पत्र मांगा गया है.
रामलाल ठाकुर ने पीएमओ के संज्ञान पर खुशी जताते हुए सरकार से प्रदेश में जगह-जगह नशा मुक्ति केंद्र खोलने की मांग उठाई है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि पीड़ित युवकों को गिरफ्तार करने के बजाय उसे नशा मुक्त केंद्र में रखा जाए. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से राजनीति से ऊपर उठकर समाज सेवा से जुड़े कार्यों को तव्ज्जो देने और नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए अहम कदम उठाने की बात कही.
ये भी पढ़ें: नूरपुर में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, 6.10 ग्राम चिट्टा समेत महिला गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: 31 दिसंबर को रिटायर होंगे सीएस डॉ. बाल्दी, 34 साल की सरकारी सेवा के बाद अब रेरा के चेयरमैन पद का तोहफा