बिलासपुरः जिला बिलासपुर 800 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाली नवरत्न एनटीपीसी कोल बांध परियोजना में एनएस ठाकुर नए जीएम का पदभार संभाला है. एनएस ठाकुर ने दो सप्ताह पहले परियोजना में परिवेश कर लिया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते अन्य राज्य से हिमाचल के कोल डैम परियोजना में कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने खुद को 14 दिन तक क्वारंटाइन में रखा.
बता दें कि इससे पहले वह एनटीपीसी नोएडा मुख्यालय में कार्यरत रहे. उत्तराखंड में जन्मे एनएस ठाकुर की प्रारंभिक शिक्षा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हुई है. वहीं, उन्होंने सिविल संकाय में बी टेक की शिक्षा लेकर एनटीपीसी थर्मल पावर स्टेशन दादरी में 1987 से अपनी सेवाएं शुरू की थीं.
इससे पहले एनटीपीसी के उतराखंड लाहोरी नागपाल, तपोवन हाइड्रो परियोजना, दादरी, औरेया और एनटीपीसी के अन्य थर्मल पावर स्टेशन में सेवाएं देते हुए इनका सिविल संकाय विभाग में करीब 33 वर्ष तक का दक्ष अनुभव रहा है.
नवनियुक्त महाप्रबंधक एनएस ठाकुर ने बताया कि इससे पहले 2007 और 2008 में कोल बांध परियोजना में वे सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में हर गतिविधियों में संस्थान की गरिमा को और ऊंचा करने के प्रयास करेंगे और काम को समय पर निपटाने की प्राथमिकता रहेगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का करें पालन, सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल: आरडी धीमान
ये भी पढ़ें- 8 और 9 जुलाई को हिमाचल में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी