बिलासपुरः नगर परिषद बिलासपुर में नवनिर्वाचित पार्षदों ने सोमवार को शपथ ग्रहण कर ली है. सोमवार को नगर परिषद कार्यालय बिलासपुर में सदर एसडीएम रामेश्वर दास की अध्यक्षता में शपथ समारोह का आयोजन किया गया.
इसमें नवनिर्वाचित पार्षदों ने पहुंचकर शपथ ग्रहण की. दोपहर पूरे 12 बजे शपथ समारोह का आयोजन हुआ. सभी पार्षदों को अपने कार्य के प्रति ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की शपथ दिलवाई गई.
शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचे कांग्रेस पार्षद
वहीं, आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी समर्थित पार्षदों ने ही शपथ ग्रहण की. वहीं, हैरानी की बात यह है कि इस शपथ समारोह में कांग्रेस के समर्थित पार्षद नहीं पहुंचे. सभी पार्षदों का इंतजार किया गया. लंबे इंतजार के बाद पूरे 12 बजे बीजेपी समर्थित पार्षदों ने शपथ ग्रहण कर ली.
गौरतलब है कि नगर परिषद के चुनाव 10 जनवरी को आयोजित किए गए थे, जिसके बाद देर शाम ही इस चुनावों के परिणाम भी आ गए. नगर परिषद बिलासपुर के सभी 11 वार्डों से पार्षदों का चुनाव हो चुका है.
18 जनवरी को सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण कर अपनी शक्तियां प्राप्त कीं. इस मौके पर सदर एसडीएम रामेश्वर दास, नप कार्यकारी अध्यक्ष अशोक शर्मा, सहित समर्थित पार्षद मौजूद रहे.