बिलासपुर: भारतीय नव वर्ष अभिनन्दन समारोह समिति ने तय किया है कि भारतीय नव वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया (New Year will be celebrated on April 2)जाएगा. बैठक में तय हुआ कि दो अप्रैल को यह आयोजन बस स्टैंड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक मनाया जाएगा. इस दौरान समिति के कार्यकर्ता बिलासपुर नगर और साथ लगती पंचायतों में घर-घर जाकर संपर्क करके निमंत्रण देंगे. संपर्क के दौरान प्रत्येक घर में लगाने के लिए ध्वज भी वितरित किए जाएंगे.
समारोह स्थल पर आए हुए सभी लोग दीप प्रज्वलित करेंगे. इस बार 2079 दीपक जलाने का निर्णय लिया गया. नव वर्ष अभिनंदन समारोह में भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे .वहीं ,कोरोना काल में समाज तथा प्रशासन के लिए किसी भी रूप में सहायक बने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि के एकत्रीकरण में समाज का आभार भी प्रकट किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से अनिल कुमार, इंद्र सिंह डोगरा, शिव कुमार, मनीष चंदेल, अमृत महाजन, गुरविंदर सिंह, रमेश कुमार, अंजू राणा संतोष भारद्वाज तथा शुभांगी शर्मा उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें :विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए जिला प्रशासन का मास्टर प्लान तैयार