नैना देवी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी की ओर जाने वाले मार्ग की खस्ताहालत से लोग परेशान है. इस सड़क पर गाड़ी चलाने में चालकों और श्रद्धालुओं को काफी समस्या उठानी पड़ रही है.
जिला बिलासपुर के प्रमुख शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी को जाने वाले मुख्य मार्ग कैंची मोड नैना देवी वाया गलुवा सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है. इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं जिनके कारण लोगों को परेशानी पेश आ रही है. कलर नामक जगह पर सड़क मार्ग काफी खराब हो चुका है.
हादसों के शिकार हो रहे लोग
इस सड़क पर यात्रियों के गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने बताया कि इस सड़क पर बहुत गड्ढे पड़ चुके हैं जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है.
सरकार से मदद की लगाई गुहार
गाड़ी चालकों का कहना है कि काफी बार तो इन खड़ों की बजह से गाड़ियों के नुकसान भी हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि इस सड़क पर गड्ढे भरकर पैच वर्क किया जाए ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो सके.
ये भी पढ़ें: चंबा में भालुओं का आतंक, रिंडा और सिंगी पंचायत में दिखे 3 भालू, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: हिमाचल में AAP चला रही ऑक्सीमीटर अभियान, घर-घर जाकर कर रहे जांच