बिलासपुरः राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में 14.34 लाख रुपये की लागत से बने बी-बॉक कक्ष का शुभारंभ हो गया. यह शुभारंभ सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने किया. इसी अवसर पर विधायक ने 4.5 लाख रुपये से निर्मित होने वाले अम्ब्रेला शैड का भी शिलान्यास किया. लंबे समय से कॉलेज प्रशासन की मांग पर यह पैसा जारी हुआ और यह निर्माण कार्य पूरे हुए.
अपने संबोधन में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर के लुहणू मैदान का कायाकल्प होने से खेल जगत में एक नया अध्याय शुरू हुआ. वर्तमान में लुहणू मैदान में खेल प्रतिभाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बाहें फैलाऐ हुए है. उन्होंने बताया कि यहां पर विशाल खेल परिसर, सिंथेटिक ट्रैक, क्रिकेट स्टेडियम, जलक्रीड़ा केंद्र, नई आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण इंडोर खेल स्टेडियम में खेल प्रतिभाओं को खेलों के अभ्यास के लिए एक उचित मंच मिलने से प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने में सफलता मिल रही है.
एबीवीपी ने मांगों को लेकर सौंपा मांग पत्र
इस अवसर पर एबीवीपी ने विधायक को अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र भी सौंपा है. जिसमें कॉलेज विद्यार्थियों की मुख्य मांगें रखी गई हैं. वहीं, कॉलेज विद्यार्थियों की मुख्य मांगों को पूरा करने के लिए सदर विधायक ने उन्हें आश्वासन भी दिया है. इस मौके पर उनके साथ कॉलेज प्राचार्य रामकृष्ण सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC