बिलासपुर: प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ने भाजपा पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पच्छाद विधानसभा चुनाव पैसे के बल पर जीता है.
विधायक रामलाल ने कहा कि पच्छाद सीट का अंतर दो लोकसभा चुनाव में 27000 था, लेकिन उपचुनाव में घट कर 2700 रह गया. उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि प्रदेश सरकार की लोकप्रियता घटती जा रही है और जनता अब जागरूक होती जा रही है.
विधायक रामलाल ने कहा कि पच्छाद चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है. देने में सभी कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर काम किया है. उन्होंने कहा कि काफी कम अंतराल से कांग्रेस ने पच्छाद सीट हारी है, जो कि आने वाले समय के लिए अच्छे संकेत हैं.
रामलाल ने कहा कि धर्मशाला विधानसभी सीट को लेकर समीक्षा करने की जरूरत है और धर्मशाला सीट की हार के पीछे क्या कारण रहे समय रहते पता लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी की हार के लिए नेताओं की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए.