बिलासपुर: प्रदेश में बढ़ते चिट्टे के प्रचलन को लेकर मल्टीपल नशा मुक्ति केन्द्रों की स्थापना की जानी चाहिए, ताकि चिट्टे के जाल में फंसे युवाओं को आम रास्ते पर लाया जा सके. ये बात श्री नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही.
नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने कहा कि उन्होंने मल्टीपल नशा मुक्ति केन्द्रों की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र लिखकर अवगत करवाया है. उन्होंने कहा कि राजनीति से परे होकर दोनों दलों को चिट्टे के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि अगर पिछले दो महीनों की बात की जाए तो शिमला में 50 लड़कियां चिट्टे की गिरफ्त में पकड़ी गई हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं का इस जंजाल में फंसना चिंता का विषय है. बता दें कि श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर ने रविवार को छाम्ब भुजाण में डेढ़ लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया था.
ये भी पढ़ें: घर को बनाया था शराब का ठेका! भारी खेप के साथ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार