ETV Bharat / city

मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मां ज्वालामुखी के दरबार में नवाया शीश, कांग्रेस को लेकर कही ये बात - municipal council jwalamukhi

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मां ज्वालामुखी के दरबार में शीश नवाया. वहीं, इस दौरान (Suresh Bhardwaj reached Maa Jwalamukhi temple) उन्होंने नगर परिषद ज्वालामुखी के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की और क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने पर चर्चा की. इस दौरान मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में आपस में ही लड़ाई-झगड़ा कर रही है.

Suresh Bhardwaj reached Maa Jwalamukhi
सुरेश भारद्वाज पहुंचे ज्वालामुखी मंदिर
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 8:09 PM IST

ज्वालामुखी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में शनिवार को हिमाचल प्रदेश सरकार में शहरी विकास एवं सामाजिक न्याय मंत्री सुरेश भारद्वाज पहुंचे. इस दौरान मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विधिपूर्वक मां ज्वालामुखी की पूजा अर्चना (Suresh Bhardwaj reached Maa Jwalamukhi temple) की और मां ज्वालामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर उनके साथ एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर, नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा, नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

मंदिर न्यास ज्वालामुखी की तरफ से उन्हें माता की तस्वीर और सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह नगर परिषद ज्वालामुखी (municipal council jwalamukhi) के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन करने आए हैं ताकि क्षेत्र के विकास को गति प्रदान की जा सके और यहां पर लंबित पड़े कुछ कार्यों को शुरू करवाया जा सके.

उन्होंने कहा कि मां ज्वाला जी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया, ताकि मां के आशीर्वाद से नई उमंग और उत्साह का सृजन हो. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा रिपीट होगी और एक इतिहास बनाएगी. क्योंकि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में आपस में ही लड़ाई-झगड़ा कर रही है जबकि भाजपा एकजुट होकर आगे बढ़ रही है.

वहीं, पत्रकारों के सवाल के जवाब में शहरी विकास मंत्री ने कहा की (suresh bhardwaj attacks on congress) कांग्रेस पार्टी की लड़ाई अब वर्चस्व की लड़ाई है और सड़कों पर आ गई है. धर्मशाला प्रकरण जिसका प्रमाण है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में समाप्त हो रही है, इसे केवल मात्र मां बेटा और बेटी ही चला रहे हैं. यह पार्टी एक ही परिवार तक सीमित रह गई है जिसकी ना कोई नीति है और ना ही कोई नीयत है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी का यही हाल है. आने वाले समय में कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में भी समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने जो गरीब दलित, पिछड़े, असहाय मजदूर समाज के निम्न वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की है उसका पूरा देश लाभ उठा रहा है.

ये भी पढे़ं: बनूटी में महिला सम्मेलन का आयोजन, 90 महिला मंडलों ने लिया हिस्सा

ज्वालामुखी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में शनिवार को हिमाचल प्रदेश सरकार में शहरी विकास एवं सामाजिक न्याय मंत्री सुरेश भारद्वाज पहुंचे. इस दौरान मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विधिपूर्वक मां ज्वालामुखी की पूजा अर्चना (Suresh Bhardwaj reached Maa Jwalamukhi temple) की और मां ज्वालामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर उनके साथ एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर, नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यकारी अधिकारी हितेश शर्मा, नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

मंदिर न्यास ज्वालामुखी की तरफ से उन्हें माता की तस्वीर और सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह नगर परिषद ज्वालामुखी (municipal council jwalamukhi) के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन करने आए हैं ताकि क्षेत्र के विकास को गति प्रदान की जा सके और यहां पर लंबित पड़े कुछ कार्यों को शुरू करवाया जा सके.

उन्होंने कहा कि मां ज्वाला जी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया, ताकि मां के आशीर्वाद से नई उमंग और उत्साह का सृजन हो. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा रिपीट होगी और एक इतिहास बनाएगी. क्योंकि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में आपस में ही लड़ाई-झगड़ा कर रही है जबकि भाजपा एकजुट होकर आगे बढ़ रही है.

वहीं, पत्रकारों के सवाल के जवाब में शहरी विकास मंत्री ने कहा की (suresh bhardwaj attacks on congress) कांग्रेस पार्टी की लड़ाई अब वर्चस्व की लड़ाई है और सड़कों पर आ गई है. धर्मशाला प्रकरण जिसका प्रमाण है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में समाप्त हो रही है, इसे केवल मात्र मां बेटा और बेटी ही चला रहे हैं. यह पार्टी एक ही परिवार तक सीमित रह गई है जिसकी ना कोई नीति है और ना ही कोई नीयत है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी का यही हाल है. आने वाले समय में कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में भी समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने जो गरीब दलित, पिछड़े, असहाय मजदूर समाज के निम्न वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की है उसका पूरा देश लाभ उठा रहा है.

ये भी पढे़ं: बनूटी में महिला सम्मेलन का आयोजन, 90 महिला मंडलों ने लिया हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.