ETV Bharat / city

कल्याण समिति की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री का अधिकारियों को निर्देश, कहा- जन-जन तक पहुंचे सरकारी योजनाएं - जनजाति

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि जिला बिलासपुर में समाज कल्याण कार्यक्रमों पर 13 करोड़ 93 लाख 41 हजार रुपये की राशि व्यय की जा रही है.

meeting organised in bilaspur
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 9:14 PM IST

बिलासपुर: स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने डीसी कार्यालय के बचत भवन में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक में कहा कि जिला में 37,199 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि जिला में समाज कल्याण कार्यक्रमों पर 13 करोड़ 93 लाख 41 हजार रुपये की राशि व्यय की जा रही है, जिसके तहत 37 हजार 199 सामाजिक सुरक्षा पेंशन व 535 अन्य पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1 जुलाई से 850 रुपये किया गया है, जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 15 सौ रुपये प्रतिमाह कर दी गई है.

meeting organised in bilaspur
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि जिला में गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत 7 करोड़ 9 लाख 39 हजार रुपये की राशि पात्र परिवारों को गृह निर्माण के लिए अनुदान के तौर पर दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अनुवर्ति कार्यक्रम के तहत चालू वित्त वर्ष में 5 लाख 40 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि अंतरजातीय विवाह योजना के तहत अभी तक 59 पात्र मामलों पर 29 लाख 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है.

विपिन सिंह परमार ने बताया कि जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग बच्चों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृति योजना के तहत 23 लाख रुपये बजट का प्रावधान रखा गया है.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा समाज के कमजोर वर्गों व अनुसुचित जाति, जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, दिव्यांग, विधवा, एकल नारी के कल्याण और सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं. उन्होंने बताया कि कमजोर वर्गों को समान अवसर प्रदान करने व उनके अधिकारों के संरक्षण के साथ-साथ पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए अनेक अधिनियमों का कार्यान्वयन कर उन्हें सशक्त किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जन कल्याण के लिए विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करें. जिससे समाज के अंतिम छोर पर स्थित निर्धन व पात्र व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ मिल सके.

कार्यकारी उपायुक्त विनय धीमान ने आश्वासन दिलाया कि प्रशासन द्वारा ग्रामीण स्तर तक सरकारी योजनाओं को क्रियांवित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर प्रयास किया जाएगा, ताकि पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ मिल सके.

बिलासपुर: स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने डीसी कार्यालय के बचत भवन में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक में कहा कि जिला में 37,199 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि जिला में समाज कल्याण कार्यक्रमों पर 13 करोड़ 93 लाख 41 हजार रुपये की राशि व्यय की जा रही है, जिसके तहत 37 हजार 199 सामाजिक सुरक्षा पेंशन व 535 अन्य पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1 जुलाई से 850 रुपये किया गया है, जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन 15 सौ रुपये प्रतिमाह कर दी गई है.

meeting organised in bilaspur
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि जिला में गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत 7 करोड़ 9 लाख 39 हजार रुपये की राशि पात्र परिवारों को गृह निर्माण के लिए अनुदान के तौर पर दी जा रही है. उन्होंने बताया कि अनुवर्ति कार्यक्रम के तहत चालू वित्त वर्ष में 5 लाख 40 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जबकि अंतरजातीय विवाह योजना के तहत अभी तक 59 पात्र मामलों पर 29 लाख 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है.

विपिन सिंह परमार ने बताया कि जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग बच्चों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृति योजना के तहत 23 लाख रुपये बजट का प्रावधान रखा गया है.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग द्वारा समाज के कमजोर वर्गों व अनुसुचित जाति, जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, दिव्यांग, विधवा, एकल नारी के कल्याण और सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं. उन्होंने बताया कि कमजोर वर्गों को समान अवसर प्रदान करने व उनके अधिकारों के संरक्षण के साथ-साथ पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए अनेक अधिनियमों का कार्यान्वयन कर उन्हें सशक्त किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जन कल्याण के लिए विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण स्तर पर जागरूकता शिविरों का आयोजन करें. जिससे समाज के अंतिम छोर पर स्थित निर्धन व पात्र व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ मिल सके.

कार्यकारी उपायुक्त विनय धीमान ने आश्वासन दिलाया कि प्रशासन द्वारा ग्रामीण स्तर तक सरकारी योजनाओं को क्रियांवित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर प्रयास किया जाएगा, ताकि पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ मिल सके.

Intro:बिलासपुर
जिला में 37,199 व्यक्तियों को प्रदान की जा रही सामाजिक सुरक्षा पैंशन

स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक मैं बतया कि जिला बिलासपुर में समाज कल्याण कार्यक्रमों पर 13 करोड़ 93 लाख 41 हजार रूपए की राशी व्यय की जा रही है, जिसके अन्तर्गत 37 हजार 199 सामाजिक सुरक्षा पैंशन तथा 535 अन्य पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 1 जुलाई से 850 रूपए किया गया है जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की पैंशन को बढाकर 15 सौ रूपए प्रतिमाह कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत 7 करोड़ 9 लाख 39 हजार रूपए की राशी पात्र परिवारों को गृह निर्माण के लिए अनुदान के रूप में प्रदान की जा रही है।
उन्होने बताया कि अनुवर्ति कार्यक्रम के तहत चालु वित वर्ष में 5 लाख 40 हजार रूपए व्यय किए जा रहे है। जबकि अन्तर्जातीय विवाह योजना के तहत अभी तक 59 पात्र मामलों पर 29 लाख 25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशी प्रदान की जा रही है। उन्होने कहा कि जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान की जाए जिसके लिए शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग बच्चों की पहचान की जाए ताकि कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित न रह जाए। उन्होने बताया कि जिला में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृति योजना के तहत 23 लाख रूपए बजट का प्रावधान रखा गया है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत चालू वित वर्ष में जिला में 25 लाख रूपए व्यय किए जा रहे है। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत आईआरडीपी/बीपीएल परिवार के 18 से 59 वर्ष के व्यक्ति की मृत्यु होने पर 20 हजार रूपए की राशी प्रदान की जाती है। उन्होने बताया कि जिला में इस योजना के तहत अब तक 70 पात्र मामलों पर 14 लाख रूपए की धन राशी व्यय की जा रही है।
उन्होने कहा कि सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग द्वारा समाज के कमजोर वर्गों तथा अनुसुचित जाति, जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, दिव्यांग, विधवा एंव एकल नारी के कल्याण और सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम तथा योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। उन्होने कहा कि कमजोर वर्गों को सम्मान अवसर प्रदान करने व उनके अधिकारों के संरक्षण एंव पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करवाने हेतु अनेक अधिनियमों का कार्यान्वयन कर उन्हें सशक्त करने की दिशा में निरन्तर प्रयास किए जा रहे है ताकि इन्हें समाज व राष्ट्र की मुख्यधारा से जोडा जा सके।
उन्होंने कल्याण विभाग केे अधिकारियांे को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जन कल्याण के लिए विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण स्तर तक जागरूकता शिविरों का आयोजन करें ताकि समाज के अंतिम छोर पर स्थित निर्धन व पात्र व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पंहुचाया सके और पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होने कहा कि जिला में कोई भी 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सुरक्षा पैंशन से वंचित न रहे इसके लिए विशेष अभियान चलाएं और पात्र वरिष्ठ नागरिकों कोे इस सम्बध में आ रही कठिनाईयों में सहयोग प्रदान कर निर्धारित प्रपत्र इत्यादि सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने में अपनी सहभागिता निभाएं।
इस अवसर पर कार्यकारी उपायुक्त विनय धीमान ने आश्वासन दिलाया कि प्रशासन द्वारा ग्रामीण स्तर तक सरकारी योजनाओं को क्रियांवित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर प्रयास किया जाएगा ताकि पात्र लोग इन योजनाओं का समयबद्ध लाभ उठा सकंे।

Body:emgConclusion:बिलासपुर
जिला में 37,199 व्यक्तियों को प्रदान की जा रही सामाजिक सुरक्षा पैंशन

स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक मैं बतया कि जिला बिलासपुर में समाज कल्याण कार्यक्रमों पर 13 करोड़ 93 लाख 41 हजार रूपए की राशी व्यय की जा रही है, जिसके अन्तर्गत 37 हजार 199 सामाजिक सुरक्षा पैंशन तथा 535 अन्य पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 1 जुलाई से 850 रूपए किया गया है जबकि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों की पैंशन को बढाकर 15 सौ रूपए प्रतिमाह कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत 7 करोड़ 9 लाख 39 हजार रूपए की राशी पात्र परिवारों को गृह निर्माण के लिए अनुदान के रूप में प्रदान की जा रही है।
उन्होने बताया कि अनुवर्ति कार्यक्रम के तहत चालु वित वर्ष में 5 लाख 40 हजार रूपए व्यय किए जा रहे है। जबकि अन्तर्जातीय विवाह योजना के तहत अभी तक 59 पात्र मामलों पर 29 लाख 25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशी प्रदान की जा रही है। उन्होने कहा कि जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान की जाए जिसके लिए शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग बच्चों की पहचान की जाए ताकि कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित न रह जाए। उन्होने बताया कि जिला में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को छात्रवृति योजना के तहत 23 लाख रूपए बजट का प्रावधान रखा गया है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत चालू वित वर्ष में जिला में 25 लाख रूपए व्यय किए जा रहे है। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत आईआरडीपी/बीपीएल परिवार के 18 से 59 वर्ष के व्यक्ति की मृत्यु होने पर 20 हजार रूपए की राशी प्रदान की जाती है। उन्होने बताया कि जिला में इस योजना के तहत अब तक 70 पात्र मामलों पर 14 लाख रूपए की धन राशी व्यय की जा रही है।
उन्होने कहा कि सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग द्वारा समाज के कमजोर वर्गों तथा अनुसुचित जाति, जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, दिव्यांग, विधवा एंव एकल नारी के कल्याण और सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम तथा योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। उन्होने कहा कि कमजोर वर्गों को सम्मान अवसर प्रदान करने व उनके अधिकारों के संरक्षण एंव पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करवाने हेतु अनेक अधिनियमों का कार्यान्वयन कर उन्हें सशक्त करने की दिशा में निरन्तर प्रयास किए जा रहे है ताकि इन्हें समाज व राष्ट्र की मुख्यधारा से जोडा जा सके।
उन्होंने कल्याण विभाग केे अधिकारियांे को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जन कल्याण के लिए विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण स्तर तक जागरूकता शिविरों का आयोजन करें ताकि समाज के अंतिम छोर पर स्थित निर्धन व पात्र व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पंहुचाया सके और पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होने कहा कि जिला में कोई भी 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सुरक्षा पैंशन से वंचित न रहे इसके लिए विशेष अभियान चलाएं और पात्र वरिष्ठ नागरिकों कोे इस सम्बध में आ रही कठिनाईयों में सहयोग प्रदान कर निर्धारित प्रपत्र इत्यादि सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने में अपनी सहभागिता निभाएं।
इस अवसर पर कार्यकारी उपायुक्त विनय धीमान ने आश्वासन दिलाया कि प्रशासन द्वारा ग्रामीण स्तर तक सरकारी योजनाओं को क्रियांवित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर प्रयास किया जाएगा ताकि पात्र लोग इन योजनाओं का समयबद्ध लाभ उठा सकंे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.