बिलासपुर:17 मार्च से बिलासपुर में शुरू होने जा रहे राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला प्रशासन ने विशेष बैठक का आयोजन भी किया.
बैठक में उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने नलवाड़ी मेले के सफल आयोजन के लिए किए जाने वाले विशेष प्रबंधों के बारे में कहा कि इस बार मेला समिति द्वारा हर वर्ग हर आयु के लोगों की रूचि के अनुसार मेले के दौरान विभिन्न प्रकार के आयोजनों को अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए इस साल मेहंदी, रंगोली, लेपन, फैंसी ड्रेस, हेल्दी बेबी शो को विशेष रूप से शामिल किया जा रहा है.
उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने कहा कि खेल प्रेमियों के लिए कुश्तियां महिला व पुरुष, कबड्डी, हैंडबॉल, हॉकी, तंबोला, तंबोला तथा महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूह के मध्य रस्साकशी विशेष रूप से मुख्य आकर्षण केंद्र रहेगी. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं की गुणवत्ता और श्रेष्ठा बनाए रखने के लिए प्रस्तुतियां देने के लिए कलाकारों से 9 मार्च तक कलाकार और दलों से निवेदन पत्र मांगे गए हैं.
राजेश्वर गोयल ने कहा कि मेले के दौरान कुश्ती व रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के लिए बुजुर्गों महिलाओं के बैठने के लिए विशेष दीर्घा बनाई जाएगी, ताकि उन्हें भीड़ में किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा प्रबंधों को चाक-चौबंद रखने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मेला स्थल को सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा.
उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के दौरान सुचारू रूप से स्वच्छ्ता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए पर्याप्त प्रबंध करे, ताकि मेले के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि मेले के शुभारंभ अवसर पर 17 मार्च को एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें पारंपरिक वाद्य यंत्र, गतका दल, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूहों के अलवा शहर के सभी लोग मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: लारजी पंचायत के लोगों का NHPC के खिलाफ धरना जारी, आर-पार की लड़ाई के मूड में ग्रामीण