बिलासपुरः जिला बिलासपर शाहतलाई में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन में जरुरतमंदों की मदद के लिए मंदिर न्यास ने मदद को हाथ आगे बढ़ाया है. मंगलवार को जिला प्रशासन ने मंदिर न्यास शाहतलाई के सौजन्य से करीब 112 प्रवासी परिवारों को राशन वितरित किया गया.
इस दौरान प्रवासियों को दस किलो आटा, पांच किलो चावल, तीन किलो आलू, एक किलो चने की दाल, एक किलो सरसों तेल, हल्दी के साथ साथ मास्क भी वितरित किया गया.
इस अवसर पर मंदिर न्यास अधिकारी एंवम तहसीलदार झंडूता मुलतान सिंह बनियाल ने बताया कि प्रवासी परिवारों को पंद्रह दिन का राशन दिया गया. इसके बाद फिर इन परिवारों को ओर राशन मुहैया करवाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि मन्दिर न्यास की ओर से ये राशन दिया गया है. गरीब परिवारों और बाहरी राज्य के प्रवासियों की हर संभव सहायता कि जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें. बिना ठोस कारण के घर से बाहर न निकलें और अगर निकलें तो मास्क व सेनिटाइज के प्रयोग से खुद को सुरक्षित रखें और एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें.
ये भी पढ़ें- कर्फ्यू से लाभ: जल निगम ने ठीक की पानी की लीकेज, मिलेगा 3 MLD अतिरिक्त पानी