बिलासपुर: जिला बिलासपुर के भराड़ी थाना के तहत ठंडोडा गांव में व्यक्ति के जहरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई. व्यक्ति को परिजन इलाज के लिए भराड़ी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार ठंडोडा गांव के 64 वर्षीय हरदीप सिंह ने शनिवार देर रात जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है. व्यक्ति को परिजन भराड़ी अस्पताल ले गया जहां पर इलाज के दौरान बयान देने से पहले ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. मृतक लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त था. हरदीप सिंह कुछ समय से लकवे की बीमारी के चलते घर पर ही रहता था. बीमारी के कारण उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी.
डीएसपी अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: अपने विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में थर्मल स्कैनिंग मशीन बांटेंगे विधायक रामलाल
ये भी पढ़ेंः धर्मांतरण के खिलाफ हिमाचल के एक्ट को कई राज्यों ने अपने यहां हूबहू किया लागू: सुरेश भारद्वाज