बिलासपुर: जिला के घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली तल्याणा पंचायत के हवाणी गांव के नाले में एक तेंदुए के शावक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौत के कारणों की जांच में जुट गई.
ग्राम प्रधान का फोन आने के बाद वन विभाग की तरफ से फारेस्ट गार्ड सुरजीत सिंह, विश्वबंधु, सुनील और घुमारवीं पुलिस ने शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुठेड़ा पशु चिकित्सालय भेजा.
डॉ. विपन रंगडा ने बताया कि मरे हुए तेंदुए के शावक की उम्र करीब 12 महीने थी. शावक के शरीर पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं पाया गया है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चलेगा.
फारेस्ट गार्ड सुरजीत ने बताया कि करीब 10 बजे ग्राम प्रधान ने नाले में एक तेंदुए का शव होने की सूचना दी. उन्होंने बताया कि शावक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पन्याला में दाह संस्कार किया जाएगा.