ETV Bharat / city

नाले में मिला तेंदुए का शव, ग्रामीणों में दहशत - बिलासपुर में तेंदुए के शावक का शव बरामद

घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली तल्याणा पंचायत के हवाणी गांव के नाले में एक तेंदुए के शावक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौत के कारणों की जांच में जुट गई.

Leopard cubs dead body found in bilaspur
तेंदुए का शव
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 9:07 PM IST

बिलासपुर: जिला के घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली तल्याणा पंचायत के हवाणी गांव के नाले में एक तेंदुए के शावक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौत के कारणों की जांच में जुट गई.

ग्राम प्रधान का फोन आने के बाद वन विभाग की तरफ से फारेस्ट गार्ड सुरजीत सिंह, विश्वबंधु, सुनील और घुमारवीं पुलिस ने शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुठेड़ा पशु चिकित्सालय भेजा.

डॉ. विपन रंगडा ने बताया कि मरे हुए तेंदुए के शावक की उम्र करीब 12 महीने थी. शावक के शरीर पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं पाया गया है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चलेगा.

वीडियो

फारेस्ट गार्ड सुरजीत ने बताया कि करीब 10 बजे ग्राम प्रधान ने नाले में एक तेंदुए का शव होने की सूचना दी. उन्होंने बताया कि शावक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पन्याला में दाह संस्कार किया जाएगा.

बिलासपुर: जिला के घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली तल्याणा पंचायत के हवाणी गांव के नाले में एक तेंदुए के शावक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मौत के कारणों की जांच में जुट गई.

ग्राम प्रधान का फोन आने के बाद वन विभाग की तरफ से फारेस्ट गार्ड सुरजीत सिंह, विश्वबंधु, सुनील और घुमारवीं पुलिस ने शावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुठेड़ा पशु चिकित्सालय भेजा.

डॉ. विपन रंगडा ने बताया कि मरे हुए तेंदुए के शावक की उम्र करीब 12 महीने थी. शावक के शरीर पर किसी प्रकार का कोई निशान नहीं पाया गया है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चलेगा.

वीडियो

फारेस्ट गार्ड सुरजीत ने बताया कि करीब 10 बजे ग्राम प्रधान ने नाले में एक तेंदुए का शव होने की सूचना दी. उन्होंने बताया कि शावक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पन्याला में दाह संस्कार किया जाएगा.

Intro:तल्याणा के हबानी जंगल के नाले में मिला तेंदुए का शव
Body:उपमंडल घुमारवी के तहत आने बाली तल्याणा पंचायत के हबानी गांव में एक नाले में एक तेंदुए का शावक मिलने से सनसनी फैल गयी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार फोर्स गार्ड वन बीट सुरजीत कुमार ने बताया किConclusion:



आज सुबह करीब 10 बजे ग्राम प्रधान का फोन आया कि हबानी जंगल के नाले में एक तेंदुए का सब पड़ा हुआ है।

उन्होंने बताया कि उन्होंने उरन्त इसकी सूचना अपने कार्यलय ओर घुमारवीं पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया ।

वन विभाग की तरफ से फारेस्ट गार्ड ,सुरजीत सिंह, विश्वबंधु,सुनील और घुमारवी पुलिस ने इस तेंदुए शावक को अपने कब्जे में ले कर ।कुठेड़ा पशू चिकित्सा सलया में पोस्ट माटेम करब्या गया।डॉ विपन रंगडा ने बताया कि मरे हुये
तेंदुए शावक की उम्र करीब लगभग ग्यारा ,बारह
साल बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि तेन्दुए में किसी प्रकार का कोई निशान नही था जिस से उसकी रिपोर्ट आने के वाद ही इसकी मृत्यु का पता चलेगा। फारेस्ट गार्ड सुरजीत ने बताया कि इसको कब्जे में ले जा कर अब इसका पन्याला में दाहसंस्कार किया जाएगा


बाइट सुरजीत सिंह फॉरेस्ट गार्ड

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.