बिलासपुर: ग्राम पंचायत हरनोड़ा के गांव आरसी चम्यौण में तेंदुए ने बकरियों को अपना शिकार बनाया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने का आग्रह किया है.
पीड़ित बीरवल राम ने बताया कि शाम के वक्त घर के साथ लगी घासणी में बकरियां चरा रहे थे, तभी तेंदूए ने गौशाला के साथ घास चर रही बकरियों को मार गिराया. घटना का पता चलते ही पड़ोसियों के शोर मचाया, जिससे तेंदुआ भाग गया. पीड़ित बीरवल राम ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है.