ETV Bharat / city

बिलासपुर में तेंदुए के आतंक से सहमे लोग, गौशाला के पास बकरियों को बनाया शिकार - जिला प्रशासन

जिला की ग्राम पंचायत हरनोड़ा के गांव आरसी चम्यौण में तेंदुए ने बकरियों को अपना शिकार बनाया है.

Leopard attacked on goats
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 7:16 PM IST

बिलासपुर: ग्राम पंचायत हरनोड़ा के गांव आरसी चम्यौण में तेंदुए ने बकरियों को अपना शिकार बनाया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने का आग्रह किया है.

Leopard attacked on goats
मरी हुई बकरियां

पीड़ित बीरवल राम ने बताया कि शाम के वक्त घर के साथ लगी घासणी में बकरियां चरा रहे थे, तभी तेंदूए ने गौशाला के साथ घास चर रही बकरियों को मार गिराया. घटना का पता चलते ही पड़ोसियों के शोर मचाया, जिससे तेंदुआ भाग गया. पीड़ित बीरवल राम ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है.

Leopard attacked on goats
तेंदुए ने बकरियों को बनाया शिकार

बिलासपुर: ग्राम पंचायत हरनोड़ा के गांव आरसी चम्यौण में तेंदुए ने बकरियों को अपना शिकार बनाया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने का आग्रह किया है.

Leopard attacked on goats
मरी हुई बकरियां

पीड़ित बीरवल राम ने बताया कि शाम के वक्त घर के साथ लगी घासणी में बकरियां चरा रहे थे, तभी तेंदूए ने गौशाला के साथ घास चर रही बकरियों को मार गिराया. घटना का पता चलते ही पड़ोसियों के शोर मचाया, जिससे तेंदुआ भाग गया. पीड़ित बीरवल राम ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है.

Leopard attacked on goats
तेंदुए ने बकरियों को बनाया शिकार
Intro:बिलासपुर के साथ लगते हरनोड़ा के चम्यौण में तेंदुए ने मारी बकरियां


ग्राम पंचायत हरनोड़ा के गांव आरसी चम्यौण के निवासी बीरवल राम की बकरियों को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया। बीरवल राम ने बताया कि शाम के वक्त घर के साथ लगी घासणी में बकरियां चर रही थी। वे परिवार के साथ घर के आँगन में थे अचानक आवाजें आई तो देखा तो तेंदूए ने गौशाला के साथ घास चर रही बकरियों को मार गिराया पड़ोसियों के शोर मचाने से तेंदुआ भाग निकला गांव के लोगों ने मुश्किल से गुजारा करने वाले बीरवल राम को जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की बात की है तथा ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया कि तेंदुए को जल्दी पकड़ा जाए ताकि गावँ मैं ओर नुकशान न करे

बीरवल राम ने बताया कि इस घटना की जानकारी पंचायत प्रधान रामी देवी , हल्का पटवारी धौण कोठी व थाना बरमाणा में दे दी हैBody:ByteConclusion:बिलासपुर के साथ लगते हरनोड़ा के चम्यौण में तेंदुए ने मारी बकरियां


ग्राम पंचायत हरनोड़ा के गांव आरसी चम्यौण के निवासी बीरवल राम की बकरियों को तेंदुए ने अपना शिकार बनाया। बीरवल राम ने बताया कि शाम के वक्त घर के साथ लगी घासणी में बकरियां चर रही थी। वे परिवार के साथ घर के आँगन में थे अचानक आवाजें आई तो देखा तो तेंदूए ने गौशाला के साथ घास चर रही बकरियों को मार गिराया पड़ोसियों के शोर मचाने से तेंदुआ भाग निकला गांव के लोगों ने मुश्किल से गुजारा करने वाले बीरवल राम को जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की बात की है तथा ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया कि तेंदुए को जल्दी पकड़ा जाए ताकि गावँ मैं ओर नुकशान न करे

बीरवल राम ने बताया कि इस घटना की जानकारी पंचायत प्रधान रामी देवी , हल्का पटवारी धौण कोठी व थाना बरमाणा में दे दी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.