ETV Bharat / city

बिलासपुर के चांदपुर क्षेत्र में भू-माफिया हावी, कई संस्थानों ने सरकारी भूमि पर किया कब्जा - Nursing Institute Bilaspur

चांदपुर में स्थित एनआर अस्पताल के मालिक डॉक्टर पंकज शर्मा (Pankaj sharma PC Bilaspur) ने आरोप लगाया है कि चांदपुर क्षेत्र में भू-माफिया हावी हो गया है और प्रशासन के बीच चल रही सांठगांठ के चलते सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने शनिवार को बिलासपुर में एक पत्रकार वार्ता के दौरान ये आरोप लगाए.

Bilaspur
बिलासपुर
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 7:09 PM IST

बिलासपुर: चांदपुर में स्थित एनआर अस्पताल के मालिक डॉक्टर पंकज शर्मा (Pankaj sharma PC Bilaspur) ने आरोप लगाया है कि चांदपुर क्षेत्र में भू-माफिया हावी हो गया है और प्रशासन के बीच चल रही सांठगांठ के चलते सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने यह बातें शनिवार को बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने उपायुक्त (Land mafia in Bilaspur) तथा वन विभाग को भी पत्र लिखे हैं, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. डॉ. पंकज ने बताया कि इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र में चल रहे नर्सिंग इंस्टीट्यूट और आईटीआई के मालिकों ने पूरी तरह से सरकारी भूमि पर कब्जा करके भवन बना दिया है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में उन्होंने उपायुक्त को एक पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी दी थी, तो उपायुक्त ने एसडीएम को एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने को कहा और एसडीएम ने आगे तहसीलदार को इस मामले की जांच करने को कहा था.

लेकिन आज तक तहसीलदार द्वारा इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. डॉ. पंकज ने बताया कि 10 नवंबर 2021 को पत्र द्वारा वन विभाग को भी यह सूचना दी गई, लेकिन वन विभाग ने इस मामले में आज तक कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में की जा रही देरी से मालूम पड़ता है कि सरकार का भी इसमें हस्तक्षेप है. उन्होंने कहा कि अगर पांच दिन के भीतर सरकार और प्रशासन द्वारा इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, तो वह इस मामले को हाई कोर्ट में ले जाएंगे.

उन्होंने एक वीडियो दिखाते हुए बताया कि तहसीलदार में उसमे माना है कि इस संस्थान के मालिकों ने यह भवन सरकारी जमीन पर बनाया है, लेकिन उसके बाद कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. डॉ. पंकज ने कहा कि नर्सिंग इंस्टीट्यूट (Nursing Institute Bilaspur) चलाने तथा वेटरनरी संस्थान चलाने के लिए विभाग ने किस तरह से ये परमिशन दी यह भी जांच का विषय है. क्योंकि सारा भवन सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया है. पत्रकार वार्ता में अस्पताल की एम डी पूजा पाल भी उपस्थित रहीं.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम का ट्वीट, 'देवी-देवताओं और जनता के आशीर्वाद से ठीक हूं'

बिलासपुर: चांदपुर में स्थित एनआर अस्पताल के मालिक डॉक्टर पंकज शर्मा (Pankaj sharma PC Bilaspur) ने आरोप लगाया है कि चांदपुर क्षेत्र में भू-माफिया हावी हो गया है और प्रशासन के बीच चल रही सांठगांठ के चलते सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने यह बातें शनिवार को बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने उपायुक्त (Land mafia in Bilaspur) तथा वन विभाग को भी पत्र लिखे हैं, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. डॉ. पंकज ने बताया कि इस क्षेत्र में निजी क्षेत्र में चल रहे नर्सिंग इंस्टीट्यूट और आईटीआई के मालिकों ने पूरी तरह से सरकारी भूमि पर कब्जा करके भवन बना दिया है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में उन्होंने उपायुक्त को एक पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी दी थी, तो उपायुक्त ने एसडीएम को एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने को कहा और एसडीएम ने आगे तहसीलदार को इस मामले की जांच करने को कहा था.

लेकिन आज तक तहसीलदार द्वारा इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. डॉ. पंकज ने बताया कि 10 नवंबर 2021 को पत्र द्वारा वन विभाग को भी यह सूचना दी गई, लेकिन वन विभाग ने इस मामले में आज तक कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में की जा रही देरी से मालूम पड़ता है कि सरकार का भी इसमें हस्तक्षेप है. उन्होंने कहा कि अगर पांच दिन के भीतर सरकार और प्रशासन द्वारा इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई, तो वह इस मामले को हाई कोर्ट में ले जाएंगे.

उन्होंने एक वीडियो दिखाते हुए बताया कि तहसीलदार में उसमे माना है कि इस संस्थान के मालिकों ने यह भवन सरकारी जमीन पर बनाया है, लेकिन उसके बाद कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. डॉ. पंकज ने कहा कि नर्सिंग इंस्टीट्यूट (Nursing Institute Bilaspur) चलाने तथा वेटरनरी संस्थान चलाने के लिए विभाग ने किस तरह से ये परमिशन दी यह भी जांच का विषय है. क्योंकि सारा भवन सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाया गया है. पत्रकार वार्ता में अस्पताल की एम डी पूजा पाल भी उपस्थित रहीं.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम का ट्वीट, 'देवी-देवताओं और जनता के आशीर्वाद से ठीक हूं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.