बिलासपुर: करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पीयूष चंदेल ने हिमाचल प्रदेश वासियों को 100 यूनिट तक बिजली व सस्ती दर पर सीमेंट प्रदान करने की प्रदेश भाजपा सरकार से मांग उठाई है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार से प्रश्न किया है कि हिमाचल प्रदेश बिजली एवं सीमेंट उत्पादक राज्य होने पर भी प्रदेश की जनता को महंगी बिजली व सीमेंट क्यों प्रदान कर रही है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में तीव्रगति से बढ़ते हुए नशे के अवैध काले कारोबार पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में बेलगाम होते जा रहे अवैध नशीले पदार्थों के काले कारोबार के बढ़ते कदमों को रोकने के प्रति सरकार से आग्रह किया है. इसके अलावा करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष पीयूष चंदेल ने ऐलान किया कि हिमाचल प्रदेश में प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति से खिलवाड़ करने की किसी को इजाजत नहीं देगी.
पीयूष चंदेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में करणी सेना ने जिला एवं मंडल स्तर पर संगठन का मूलभूत ढांचा धरातल पर तैयार कर संगठन को मजबूत कर लिया है. हिमाचल प्रदेश में प्रदेश के कोने-कोने से स्वेच्छा से लोग संगठन से जुड़ रहे हैं.
पीयूष चंदेल ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर हिमाचल प्रदेश में 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त प्रदान करने, सस्ती दर पर सीमेंट प्रदान करने के अलावा नशीले पदार्थों के बढ़ते कारोबार को रोकने के प्रति कोई ठोस सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो भविष्य में करणी सेना हिमाचल प्रदेश में इन मुद्दों को लेकर उग्र आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें: कुल्लू: कोरोना वायरस पर सिनेमाघरों से आई ये खबर...31 मार्च तक 'लॉकडाउन'