ETV Bharat / city

5 से 9 अप्रैल तक चलेगा Ghumarwin Summer Festival, पहली बार कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन - bilaspur local news

कहलूर की पुरातन संस्कृति (Summer Festival Ghumarwin) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए महिलाओं की आयु 18 से 35 साल रखी गई है. कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 3 चरणों में होगा.

Ghumarwin Summer Festival
जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 6:41 PM IST

बिलासपुर: जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं (Summer Festival Ghumarwin) की पूर्व तैयारियों के लिए सांस्कृतिक उप समिति की समीक्षा बैठक उपमंडलाधिकारी राजीव ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. राजीव ठाकुर ने कहा कि 5 से 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाले ग्रीष्मोत्सव के उपलक्ष्य पर 7,8 और 9 अप्रैल को तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा. 7 अप्रैल को पहाड़ी, 8 को पंजाबी और 9 अप्रैल को स्टार नाईट का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस बार एक नई पहल करते हुए (Summer Festival Ghumarwin) कहलूर की पुरातन संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए महिलाओं की आयु 18 से 35 साल रखी गई है. विजेता कहलूर क्वीन को नगद राशि के साथ ताज और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त फर्स्ट रनर अप और सेकंड रनर अप को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा.

जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली युवतियों व महिलाओं के लिए 2 तारीख को रैन बसेरा घुमारवीं में स्क्रीनिंग रखी गई है. उसी के आधार पर वह कहलूर क्वीन प्रतियोगिता (Kahlur Queen Competition) में भाग ले सकती हैं. कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 3 चरणों में होगा. फर्स्ट राउंड में कहलूरी पारंपरिक परिधान, सेकंड राउंड हिमाचली परिधान और थर्ड राउंड में हिमाचली या कहलूरी परिधान धारण कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से महिलाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा. साथ ही पारंपरिक परिधानों के संरक्षण व संवर्धन को भी बल मिलेगा.

ये भी पढ़ें: 4 अप्रैल को पांवटा साहिब आएंगे सीएम जयराम ठाकुर, क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ों की सौगातें

बिलासपुर: जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं (Summer Festival Ghumarwin) की पूर्व तैयारियों के लिए सांस्कृतिक उप समिति की समीक्षा बैठक उपमंडलाधिकारी राजीव ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. राजीव ठाकुर ने कहा कि 5 से 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाले ग्रीष्मोत्सव के उपलक्ष्य पर 7,8 और 9 अप्रैल को तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा. 7 अप्रैल को पहाड़ी, 8 को पंजाबी और 9 अप्रैल को स्टार नाईट का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस बार एक नई पहल करते हुए (Summer Festival Ghumarwin) कहलूर की पुरातन संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए महिलाओं की आयु 18 से 35 साल रखी गई है. विजेता कहलूर क्वीन को नगद राशि के साथ ताज और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त फर्स्ट रनर अप और सेकंड रनर अप को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा.

जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली युवतियों व महिलाओं के लिए 2 तारीख को रैन बसेरा घुमारवीं में स्क्रीनिंग रखी गई है. उसी के आधार पर वह कहलूर क्वीन प्रतियोगिता (Kahlur Queen Competition) में भाग ले सकती हैं. कहलूर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 3 चरणों में होगा. फर्स्ट राउंड में कहलूरी पारंपरिक परिधान, सेकंड राउंड हिमाचली परिधान और थर्ड राउंड में हिमाचली या कहलूरी परिधान धारण कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से महिलाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा. साथ ही पारंपरिक परिधानों के संरक्षण व संवर्धन को भी बल मिलेगा.

ये भी पढ़ें: 4 अप्रैल को पांवटा साहिब आएंगे सीएम जयराम ठाकुर, क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ों की सौगातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.