बिलासपुर: पद्मश्री अवार्डी सहित अर्जुन आवार्ड प्राप्त कर चुके भारत के एक मात्र कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि हिमाचल में पुलिस के खिलाड़ियों को आर्मी की तर्ज पर सुविधाएं मिलनी चाहिए. आर्मी में खिलाड़ियों को पूरे साल खेल सहित कैंपों में बारीकियां सीखने का समय मिलता है. जिसके कारण आर्मी के खिलाड़ियों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहता है. अगर हिमाचल सरकार भी आर्मी की तर्ज पर पुलिस में तैनात खिलाड़ियों को इस तरह की सुविधाएं प्रदान करती है तो प्रदेश के खिलाड़ियों का स्तर भी अधिक बढ़ जाएगा. हिमाचल के खिलाड़ी कम कैंप और कम समय मिलने के कारण बेहतर प्रदर्शन करने में कई बार चूक जाते हैं.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अजय ठाकुर ने कहा कि वह बिलासपुर में प्रोविजन पीरियड में डीएसपी पद पर तैनात हैं. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ड्यूटी करने के बाद अपना पूरा समय खेल को देते हैं. उन्होंने कहा कि बिलासपुर पुलिस प्रशासन द्वारा पूरा उन्हें सहयोग दिया जा रहा है. जिस स्थान पर हरासमेंट हो वहां पर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी उन्हें नहीं भेजते हैं.
अजय ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही खेल नीतियों पर एक बैठक करने जा रही है, जिसकी वह सराहना करते हैं. प्रदेश सरकार के इस फैसले से हिमाचल के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. वहीं खिलाड़ी अपने खेल के प्रति अधिक मेहनती और ईमानदार रहेंगे.
24 फरवरी को हरियाणा में होगा ऑल इंडिया पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता
बता दें कि 24 फरवरी को हरियाणा के करनाल में ऑल इंडिया पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. जिसको लेकर बिलासपुर के लूहनु मैदान में कैंप का आयोजन ओपी वशिष्ठ की अध्यक्षता में हो रहा है. 20 फरवरी को चयनित खिलाड़ियों के बारे में बताया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस कैंप में पुरुष व महिला पुलिस टीम दोनों भाग ले रहे हैं.