बिलासपुर: इन दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल दौरे पर हैं. अपने हिमाचल दौरे के चौथे दिन जगत प्रकाश नड्डा ने जिला अस्पताल बिलासपुर का औचक निरीक्षण किया. बिना किसी सूचना के (JP Nadda inspected Bilaspur Hospital) जगत प्रकाश नड्डा अस्पताल पहुंचे और मरीजों को क्या कुछ सुविधाएं अस्पताल में मिल रही है, इसका निरीक्षण किया.
इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं, जगत प्रकाश नड्डा ने जिला अस्पताल बिलासपुर में 10 करोड़ की लागत से बन रहे मदर हेल्थ चाइल्ड विंग का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर (JP Nadda inspected Bilaspur Hospital) उन्होंने अधिकारियों से इस सेंटर की सारी विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त की. वहीं, अधिकारियों ने बताया कि 30 जून तक इस सेंटर को बनाकर तैयार कर दिया जाएगा. वहीं, इसके बाद जेपी नड्डा ने अस्पताल में मरीजों से भी बात की और उनसे हॉस्पिटल में मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक लिया.
बता दें कि जिला अस्पताल बिलासपुर में 10 करोड़ की लागत से मदर हेल्थ चाइल्ड विंग बनने (Mother Health Child Wing in Bilaspur Hospital) जा रहा है. गौरतलब है कि जब पूर्व में जगत प्रकाश नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे तो उस दौरान ही उन्होंने इसकी घोषणा बिलासपुर से ही की थी. वहीं, इस अवसर पर जगत प्रकाश नड्डा ने अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में प्रशस्ति पत्र भी दिए. बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा ने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया और अस्पताल परिसर में स्थापित पीएससी प्लांट का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: गुजरात और हिमाचल में 'सत्ता में वापसी' के मिथक तोड़ने को नारा बनाएगी भाजपा