बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार शाम को बिलासपुर पहुंच गए. इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा चौपर के माध्यम से सीधे एम्स परिसर में ही उतरे. वहां पर (JP Nadda in Bilaspur) उन्होंने नेताओं सहित अधिकारियों (JP Nadda visit AIIMS Bilaspur) के साथ पूरे एम्स परिसर का रिव्यू किया. वहीं, अधिकारियों से इसकी सारी फीडबैक भी ली.
आपको बता दें कि 5 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर एम्स का विधिवत रूप से शुभारंभ करने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में सारी तैयारियों का जायजा लेने के लिए जगत प्रकाश नड्डा अब 5 अक्टूबर तक बिलासपुर में ही रहेंगे. वहीं, उनके साथ सीएम जयराम ठाकुर भी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. बताते चलें कि जगत प्रकाश नड्डा ने एम्स में अधिकारियों के साथ फीडबैक भी ली है. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मिले.
वहीं, बताया जा रहा है कि शाम के समय वह बिलासपुर नगर के धोलरा मंदिर में आयोजित नव दुर्गा पूजा में सम्मिलित होंगे. इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि नगर के दुर्गा मंदिर में चल रही नव दुर्गा पूजा को नड्डा परिवार लगभग कई दशकों से करवाता आ रहा है. ऐसे में हर साल जगत प्रकाश नड्डा इस पूजा में सम्मिलित होते हैं.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के लिए नड्डा ने पसंद किया खादी का कुर्ता, 20% की विशेष छूट का भी उठाया लाभ