बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आग्रह किया है जिसे बिलासपुर के लोग कम समझ पाए हैं. देशव्यापी बनते जा रही कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने एक दिन का जनता कर्फ्यू के लिए लोगों से आग्रह किया लेकिन कुछ लोग इस आग्रह की पालना करते नहीं दिखे.
बिलासपुर में सड़कों पर युवाओं की टोली घुमती नजर आई जिससे साफ नजर आता है कि इन युवाओं को अपनी व अपने परिवार को कोई भी फिक्र नहीं है. गौरतलब है कि पूरे विश्व में महामारी का रूप धारण करने वाली कोरोना वायरस बीमारी धीरे-धीरे अब हिमाचल में पांव पसारना शुरू कर दिया है जिसके चलते हिमाचल में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.
वहीं, हिमाचल के अधिकतर जिलों में संदिग्ध होने के आधार पर लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है जिससे कोरोना वायरस के लक्षणों के आधार पर लोगों का इलाज किया जा सके. हालांकि, प्रदेश में अभी तक कांगड़ा जिला में ही दो मामले कोरोना वायरस के पॉजिटिव आए हैं. हालांकि, केंद्र सरकार ने इस वायरस से लड़ने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है और युद्व स्तर पर हर राज्य में कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:कांगड़ा में प्रारंभिक जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव, जानकारी छिपाने के चलते मामला दर्ज