बिलासपुरः जिला का जनमंच कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र सदर बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदपुर में 8 नवंबर रविवार को आयोजित किया जाएगा. जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज करेंगे.
इसकी जानकारी उपायुक्त रोहित जम्वाल ने दी. उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में शामिल की गई 7 पंचायतों में प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम जनमंच का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है. अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें. इसके लिए सरकार और प्रशासन लोगों के घरद्वार पर पहुंचकर उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुन रही है और उनका निवारण कर रही है.
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण प्रदेश सरकार ने कुछ समय के लिए जनमंच कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन 8 नवंबर से जनमंच कार्यक्रम फिर से शुरू किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के लिए विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर सदर की 7 पंचायतें चयनित की गई हैं. जिनमें चांदपुर, बल्ह बल्वाणा, कंदरौर, निचली बटैड, बामटा, कुडडी, रघुनाथपुरा शामिल है.
उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करेगा. लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित करेगा.
उन्होंने कहा कि जनमंच सुबह 10 बजे से शुरू होगा. जनमंच में अपनी शिकायतों के निवारण के लिए चिन्हित पंचायतों के लोग अपने आवेदन पत्र पंजीकरण करवाना सुनिश्चित कर ले.
उन्होंने बताया कि शामिल की गई पंचायतों में 3 नवंबर को सुबह 11 बजे चांदपुर और 2 बजे बल्ह बल्वाणा, 4 नवंबर को 11 बजे कंदरौर, 2 बजे निचली बटैड, 5 नवंबर को 11 बजे बामटा, 2 बजे कुडडी और 6 नवंबर को सुबह 11 बजे रघुनाथपुरा ग्राम पंचायतों में प्री जनमंच शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान डीसी ने लोगों से आग्रह किया है कि प्री.जनमंच शिविरों का लाभ उठाएं. इस अवसर पर एसडीएम रामेश्वर दास उपस्थित रहे.