बिलासपुरः कोरोना संकटकाल के बीच एक बार फिर हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार का मुख्य कार्यक्रम जनमंच का आयोजन शुरू कर दिया गया है. वहीं, बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदपुर में आयोजित 18वें जनमंच कार्यक्रम के दौरान प्रदेश योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चंद धवाला मुख्यरूप से उपस्थित रहे.
जनमंच कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन ने स्कूल परिसर में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग व हैंड सेनिटाइजर के पुख्ता प्रबंध किए थे. योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया, जिसके बाद उन्होंने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत पौधा भी लगाया.
इसके बाद जनमंच की शुरुआत करते हुए उन्होंने मंच पर उपस्थित सभी अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों सहित आमजन को कोरोना माहमारी से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी आदेशों की पालना के लिए शपथ दिलाई. इस मौके पर बिलासपुर उपायुक्त रोहित जम्वाल ने प्री-जनमंच कार्यक्रम के दौरान 51 शिकायतें व 8 मांगें सामने आने की बात कहते हुए 19 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करने की बात कही. जबकि अन्य 40 समस्याओं का जनमंच कार्यक्रम में निपटारा किया गया.
इसके अलावा योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी विवादों को छोड़कर संवाद को अपनाने और समाज सेवा से जुड़कर कार्य करने व कोरोना वायरस से बचने के लिए रोजाना योग करने की आमजन से अपील की है.