ETV Bharat / city

बिलासपुर के जंगलों में आगजनी से विभाग को अब तक 52 लाख रुपये का नुकसान: डीएफओ बिलासपुर

फायर सीजन के चलते वन विभाग बिलासपुर (Forest Department Bilaspur) सर्किल को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, डीएफओ बिलासपुर अवनि राय भूषण ने लोगों से अपील की है कि अपने आस-पास बिल्कुल भी आग लगने न दें. अगर कोई ऐसा करता है तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दें. अभी तक विभाग को 52 लाख रुपये का नुकसान पहुंच चुका है. जिसकी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजी जा रही है.

fire in the forests of Bilaspur
डीएफओ बिलासपुर अवनि राय भूषण
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 6:15 PM IST

बिलासपुर: फायर सीजन के चलते वन विभाग बिलासपुर (Forest Department Bilaspur) सर्किल को काफी नुकसान पहुंचा है. वन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिलासपुर व कुनिहार रेंज की 2258 हेक्टेयर वन भूमि पूरी तरह से नष्ट हो गई. जिसमें विभाग को लगभग 52 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है. विभाग ने इसकी सारी रिपोर्ट तैयार कर ली है और प्रदेश सरकार यह भेजी जा रही है. खबर की पुष्टि करते हुए डीएफओ बिलासपुर अवनि राय भूषण (DFO Bilaspur Avni Rai Bhushan) ने बताया कि फायर सीजन के चलते 90 गार्ड, 28 बीओ व 5 आरओ पूरे सर्किल में दिन रात कार्यरत हैं. अगर कहीं भी आग लग रही है तो विभाग के यह कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच रहे हैं और अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है.

अधिकारी का कहना है कि जिले के कुछ स्थान ऐसे में जहां पर आग लगने पर अग्निशमन विभाग के यंत्र नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में इन सभी दिक्कतों को देखते हुए फायर वाचर की भी तैनाती की गई. यह फायर वाचर मौके पर पहुंचकर काउंटर फायर करते हुए आग पर काबू पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 144 आग के मामले सामने आ चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि शहर की बंदलाधार में भी काफी आग लग रही है. यहां पर विभाग का अधिक फोकस है, क्योंकि यह धार शहर के बिल्कुल साथ से शुरू होती है. उधर, डीएफओ बिलासपुर अवनि राय भूषण ने लोगों से अपील की है कि अपने आस-पास बिल्कुल भी आग लगने न दें. अगर कोई ऐसा करता है तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दें. अभी तक विभाग को 52 लाख रुपये का नुकसान पहुंच चुका है. जिसकी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजी जा रही है.

बिलासपुर: फायर सीजन के चलते वन विभाग बिलासपुर (Forest Department Bilaspur) सर्किल को काफी नुकसान पहुंचा है. वन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिलासपुर व कुनिहार रेंज की 2258 हेक्टेयर वन भूमि पूरी तरह से नष्ट हो गई. जिसमें विभाग को लगभग 52 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है. विभाग ने इसकी सारी रिपोर्ट तैयार कर ली है और प्रदेश सरकार यह भेजी जा रही है. खबर की पुष्टि करते हुए डीएफओ बिलासपुर अवनि राय भूषण (DFO Bilaspur Avni Rai Bhushan) ने बताया कि फायर सीजन के चलते 90 गार्ड, 28 बीओ व 5 आरओ पूरे सर्किल में दिन रात कार्यरत हैं. अगर कहीं भी आग लग रही है तो विभाग के यह कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच रहे हैं और अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है.

अधिकारी का कहना है कि जिले के कुछ स्थान ऐसे में जहां पर आग लगने पर अग्निशमन विभाग के यंत्र नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में इन सभी दिक्कतों को देखते हुए फायर वाचर की भी तैनाती की गई. यह फायर वाचर मौके पर पहुंचकर काउंटर फायर करते हुए आग पर काबू पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में 144 आग के मामले सामने आ चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि शहर की बंदलाधार में भी काफी आग लग रही है. यहां पर विभाग का अधिक फोकस है, क्योंकि यह धार शहर के बिल्कुल साथ से शुरू होती है. उधर, डीएफओ बिलासपुर अवनि राय भूषण ने लोगों से अपील की है कि अपने आस-पास बिल्कुल भी आग लगने न दें. अगर कोई ऐसा करता है तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दें. अभी तक विभाग को 52 लाख रुपये का नुकसान पहुंच चुका है. जिसकी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.