ETV Bharat / city

HP Board Result Class 12th: बिलासपुर की वाणी गौतम बनी स्टेट टॉपर, मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के 3 बच्चे भी टॉप 10 में - Tejaswini ranked 8th in HP Board 12th

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 12वीं कक्षा का (HP Board Result Class 12th ) परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. परिणाम 93.90 प्रतिशत रहा है. घुमारवीं की वाणी गौतम इस बार 12वीं की स्टेट टॉपर हैं. वाणी ने कुल 494 अंक (98.8%) हासिल किए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के बच्चों ने धाक जमाई है. स्कूल में तीन छात्रों ने टॉप टेन सूची में नाम दर्ज करवाया है.

HP Board Result Class 12th
हिमाचल बोर्ड 12 वीं के टॉपर
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 6:10 PM IST

घुमारवीं: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने जमा दो का (HP Board Result Class 12th) वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम में शहीद विजयपाल मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं की वाणी गौतम ने 500 में से 494 अंक हासिल कर आर्ट्स संकाय में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है.

बेटी की इस उपलब्धी पर इलाके में खुशी की लहर है. वाणी गौतम (Vani Gautam State Topper) घुमारवीं उपमंडल की डंगार पंचायत के सौग गांव की रहने वाली है. वाणी गौतम के पिता पंचायती राज विभाग में सब-इंस्पेक्टर के पद पर झंडूता में तैनात हैं, जबकि माता सीमा घुमारवीं में एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं. वाणी की एक छोटी बहन है. बेटी ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता, चाचा विनय गौतम व शिक्षकों को दिया है.

प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं वाणी: वाणी की इस सफलता के बाद स्कूल में सादा समारोह आयोजित किया गया और सभी ने उसे बधाई दी. यहां तक खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने स्कूल पहुंचकर बेटी को पुरस्कृत किया और उसे शाबाशी दी. इस दौरान वाणी गौतम ने बताया कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर जनसेवा करना चाहती है और वह अपने सपने को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करेगी. वहीं, इस मौके पर प्रिंसिपल कुलदीप डोगरा, बाबू लाल धर्माणी व अनिल धर्माणी सहित स्कूल का सारा स्टाफ मौजूद था.

बिलासपुर की वाणी गौतम बनी स्टेट टॉपर

पढ़ाई पर रखें फोकस, सोशल मीडिया से रहें दूर: वाणी गौतम सभी (Vani Gautam State Topper) बच्चों के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं. उन्होंने सभी बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि बच्चे अपनी पढ़ाई पर फोकस रखें और सोशल मीडिया से दूर रहें. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए घंटे ज्यादा अहमयित नहीं रखते हैं, इसके लिए अपने लक्ष्य पर ध्यान रखें. अगर आपका लक्ष्य निर्धारित होगा और आप मेहनत करेंगे तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी.

मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के तीन छात्र टॉप 10 में: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के बच्चों ने (Minerva School Ghumarwin) धाक जमाई है. स्कूल में तीन छात्रों ने टॉप टेन सूची में नाम दर्ज करवाया है. बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल व परिजनों में खुशी का माहौल है. मेरिट सूची में आने वाले बच्चों को स्कूल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया.

अनुभव धीमान ने प्रदेश भर में पांचवें स्थान पर: विज्ञान संकाय में अनुभव धीमान ने पूरे प्रदेश भर में पांचवां स्थान (Anubhav Dhiman ranked 5 in HP) हासिल किया है. अनुभव ने 500 में से 488 अंक हासिल किए हैं. 5वां स्थान हासिल करने के बाद अनुभव धीमान का कहना है कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए 8 से 9 घंटे का समय दिया. अनुभव कांगड़ा के पंजेहड़ का रहने वाला है. अनुभव के पिता सुरजीत कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनाग आनी में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं, जबकि माता पूजा धीमान टीजीटी आर्ट्स पद पर तैनात हैं. अनुभव ने पूरे प्रदेश में 500 में से 488 अंक प्राप्त किये हैं. अनुभव ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और मिनर्वा स्कूल के गुरुजनों को दिया है. अनुभव डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहता है.

8वें स्थान पर रही तेजस्विनी बनना चाहती है डॉक्टर: तेजस्विनी ने पूरे प्रदेश भर में 8वां स्थान हासिल (Tejaswini ranked 8th in HP Board 12th ) किया है. तेजस्विनी डॉक्टर बनना चाहती हैं. तेजस्विनी सरकाघाट के बड़ोई गांव की रहने वाली है, उसने परीक्षा में 500 में से 485 अंक प्राप्त किये हैं. तेजस्विनी के पिता अशोक कुमार व माता अनिता देवी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. तेजस्विनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मिनर्वा स्कूल के अध्यापकों को दिया है.

अक्षित ने हासिल किया 10वां रैंक, आर्मी ज्वाइन करना सपना: इसके अलावा अक्षित ने पुरे प्रदेश भर में 10वां रैंक हासिल किया है. अक्षित ने 500 में से 483 अंक प्राप्त किये हैं. अक्षित घुमारवीं के लुहारवीं से हैं. अक्षित के पिता संजीव कुमार अध्यापक के पद पर नाल्टी स्कूल में कार्यरत हैं जबकि माता वीना देवी गृहणी हैं. अक्षित ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिये 7 से 8 घंटे का समय दिया और वह आर्मी में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं. सफलता का का श्रेय अपने माता-पिता व मिनर्वा स्कूल के गुरुजनों को दिया है.

मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के 3 बच्चे टॉप 10 में

मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने दी बधाई: वहीं, मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने बच्चों और अभिभावकों व स्कूल प्रसाशन को बधाई देते हुए कहा कि खुशी की बात है कि प्रदेश भर में बिलासपुर के 13 बच्चों ने टॉप किया है और स्कूल के साथ माता-पिता का नाम रोशन किया है. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना की है.

स्कूल के प्रधाचार्य बोले- बच्चों पर है गर्व: वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने भी बच्चों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि स्कूल के तीन छात्रों ने जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में टॉप टेन सूची में जगह बनाई है. इन बच्चों में अभिनव धीमान, अक्षित व तेजस्विनी शामिल हैं. बच्चों की इस उपलब्धि पर बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ के सदस्य बधाई के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें: HP Board 12th Result 2022: हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

घुमारवीं: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने जमा दो का (HP Board Result Class 12th) वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम में शहीद विजयपाल मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं की वाणी गौतम ने 500 में से 494 अंक हासिल कर आर्ट्स संकाय में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है.

बेटी की इस उपलब्धी पर इलाके में खुशी की लहर है. वाणी गौतम (Vani Gautam State Topper) घुमारवीं उपमंडल की डंगार पंचायत के सौग गांव की रहने वाली है. वाणी गौतम के पिता पंचायती राज विभाग में सब-इंस्पेक्टर के पद पर झंडूता में तैनात हैं, जबकि माता सीमा घुमारवीं में एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं. वाणी की एक छोटी बहन है. बेटी ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता, चाचा विनय गौतम व शिक्षकों को दिया है.

प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती हैं वाणी: वाणी की इस सफलता के बाद स्कूल में सादा समारोह आयोजित किया गया और सभी ने उसे बधाई दी. यहां तक खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने स्कूल पहुंचकर बेटी को पुरस्कृत किया और उसे शाबाशी दी. इस दौरान वाणी गौतम ने बताया कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर जनसेवा करना चाहती है और वह अपने सपने को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करेगी. वहीं, इस मौके पर प्रिंसिपल कुलदीप डोगरा, बाबू लाल धर्माणी व अनिल धर्माणी सहित स्कूल का सारा स्टाफ मौजूद था.

बिलासपुर की वाणी गौतम बनी स्टेट टॉपर

पढ़ाई पर रखें फोकस, सोशल मीडिया से रहें दूर: वाणी गौतम सभी (Vani Gautam State Topper) बच्चों के लिए एक प्रेरणा बन चुकी हैं. उन्होंने सभी बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि बच्चे अपनी पढ़ाई पर फोकस रखें और सोशल मीडिया से दूर रहें. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए घंटे ज्यादा अहमयित नहीं रखते हैं, इसके लिए अपने लक्ष्य पर ध्यान रखें. अगर आपका लक्ष्य निर्धारित होगा और आप मेहनत करेंगे तो सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी.

मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के तीन छात्र टॉप 10 में: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के बच्चों ने (Minerva School Ghumarwin) धाक जमाई है. स्कूल में तीन छात्रों ने टॉप टेन सूची में नाम दर्ज करवाया है. बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल व परिजनों में खुशी का माहौल है. मेरिट सूची में आने वाले बच्चों को स्कूल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया.

अनुभव धीमान ने प्रदेश भर में पांचवें स्थान पर: विज्ञान संकाय में अनुभव धीमान ने पूरे प्रदेश भर में पांचवां स्थान (Anubhav Dhiman ranked 5 in HP) हासिल किया है. अनुभव ने 500 में से 488 अंक हासिल किए हैं. 5वां स्थान हासिल करने के बाद अनुभव धीमान का कहना है कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए 8 से 9 घंटे का समय दिया. अनुभव कांगड़ा के पंजेहड़ का रहने वाला है. अनुभव के पिता सुरजीत कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनाग आनी में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं, जबकि माता पूजा धीमान टीजीटी आर्ट्स पद पर तैनात हैं. अनुभव ने पूरे प्रदेश में 500 में से 488 अंक प्राप्त किये हैं. अनुभव ने इसका श्रेय अपने माता-पिता और मिनर्वा स्कूल के गुरुजनों को दिया है. अनुभव डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहता है.

8वें स्थान पर रही तेजस्विनी बनना चाहती है डॉक्टर: तेजस्विनी ने पूरे प्रदेश भर में 8वां स्थान हासिल (Tejaswini ranked 8th in HP Board 12th ) किया है. तेजस्विनी डॉक्टर बनना चाहती हैं. तेजस्विनी सरकाघाट के बड़ोई गांव की रहने वाली है, उसने परीक्षा में 500 में से 485 अंक प्राप्त किये हैं. तेजस्विनी के पिता अशोक कुमार व माता अनिता देवी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. तेजस्विनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और मिनर्वा स्कूल के अध्यापकों को दिया है.

अक्षित ने हासिल किया 10वां रैंक, आर्मी ज्वाइन करना सपना: इसके अलावा अक्षित ने पुरे प्रदेश भर में 10वां रैंक हासिल किया है. अक्षित ने 500 में से 483 अंक प्राप्त किये हैं. अक्षित घुमारवीं के लुहारवीं से हैं. अक्षित के पिता संजीव कुमार अध्यापक के पद पर नाल्टी स्कूल में कार्यरत हैं जबकि माता वीना देवी गृहणी हैं. अक्षित ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिये 7 से 8 घंटे का समय दिया और वह आर्मी में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं. सफलता का का श्रेय अपने माता-पिता व मिनर्वा स्कूल के गुरुजनों को दिया है.

मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के 3 बच्चे टॉप 10 में

मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने दी बधाई: वहीं, मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने बच्चों और अभिभावकों व स्कूल प्रसाशन को बधाई देते हुए कहा कि खुशी की बात है कि प्रदेश भर में बिलासपुर के 13 बच्चों ने टॉप किया है और स्कूल के साथ माता-पिता का नाम रोशन किया है. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मनोकामना की है.

स्कूल के प्रधाचार्य बोले- बच्चों पर है गर्व: वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने भी बच्चों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि स्कूल के तीन छात्रों ने जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणाम में टॉप टेन सूची में जगह बनाई है. इन बच्चों में अभिनव धीमान, अक्षित व तेजस्विनी शामिल हैं. बच्चों की इस उपलब्धि पर बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ के सदस्य बधाई के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें: HP Board 12th Result 2022: हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.