ETV Bharat / city

बिलासपुर में बारिश बनी मुसीबत! घर की दीवार गिरने से 'दहशत' में परिवार

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 6:01 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 5:02 PM IST

हिमाचल प्रदेश में इस साल बारिश और भूस्खलन से लगों की परेशानी बढ़ गई है. भारी बरसात के कारण री पंचायत की छम्ब भूजान गांव में एक घर की दीवार अचानक गिर गई. दीवार गिरने के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन दीवार गिरने के कारण परिवार के सदस्यों को घर के बाहर ही रात गुजारनी पड़ी.

house collapsed due to rain in bilaspur
बिलासपुर में बारिश बनी मुसीबत

बिलासपुर: प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बरसात के कारण री पंचायत के तहत आने वाले गांव छम्ब भूजान में एक घर की दीवार अचानक गिर गई, जिससे घर गिरने का खतरा बना हुआ है. गनीमत रही कि इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं, घर के सदस्यों का कहना है कि कैंचीमोड़ में बन रही फोरलेन सुरंग की ब्लास्टिंग के चलते उनकी जमीन और मकान में पहले ही दरारें आ गई थी.

इसके बाद जो भी बचा हुआ हिस्सा है उसे बरसात के पूरा कर दिया. वहीं, विमला देवी ने बताया कि वह रात में घर में अकेली थी और रसोई में खाना बना रही थी. इसी दौरान में दीवार का कुछ हिस्सा गिर गया. उसके कुछ समय के बाद पूरी दीवार ही गिर गई. जिसके चलते उन्हें बिना सोए पूरी रात घर के बाहर ही गुजारनी पड़ी. सूचना मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य मान सिंह धीमान ने भी मौके पर जाकर मकान का जायजा लिया और सरकार से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर वर्ष 2021-22 में 31 अगस्त तक 264 फ्लाइट्स का आगमन और प्रस्थान

बता दें कि बारिश को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी जिलों के डीसी को रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए. सीएम का कहना है कि प्रदेश में इस साल बरसात में काफी नुकसान हुआ है. विद्युत प्रोजेक्ट्स और पीडब्ल्यूडी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. सभी जिलों के डीसी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को केंद्रीय टीम के सामने पेश किया जाएगा ताकि उचित सहायता प्रदेश सरकार को मिल सके.

दरअसल राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से गत 13 जून से लेकर 18 जुलाई तक प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट जारी की गई है. भारी बारिश के कारण प्रदेश में 40 पक्के मकान और 19 कच्चे मकान ध्वस्त हुए. कई स्थानों पर 41 पक्के मकानों और 219 कच्चे मकानों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. बारिश से सात दुकानों व 218 गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ALL इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी प्रतियोगिता पर उठे सवाल, हिमाचल की टीम को करना पड़ा भेदभाव का सामना

बिलासपुर: प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बरसात के कारण री पंचायत के तहत आने वाले गांव छम्ब भूजान में एक घर की दीवार अचानक गिर गई, जिससे घर गिरने का खतरा बना हुआ है. गनीमत रही कि इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं, घर के सदस्यों का कहना है कि कैंचीमोड़ में बन रही फोरलेन सुरंग की ब्लास्टिंग के चलते उनकी जमीन और मकान में पहले ही दरारें आ गई थी.

इसके बाद जो भी बचा हुआ हिस्सा है उसे बरसात के पूरा कर दिया. वहीं, विमला देवी ने बताया कि वह रात में घर में अकेली थी और रसोई में खाना बना रही थी. इसी दौरान में दीवार का कुछ हिस्सा गिर गया. उसके कुछ समय के बाद पूरी दीवार ही गिर गई. जिसके चलते उन्हें बिना सोए पूरी रात घर के बाहर ही गुजारनी पड़ी. सूचना मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य मान सिंह धीमान ने भी मौके पर जाकर मकान का जायजा लिया और सरकार से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर वर्ष 2021-22 में 31 अगस्त तक 264 फ्लाइट्स का आगमन और प्रस्थान

बता दें कि बारिश को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी जिलों के डीसी को रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए. सीएम का कहना है कि प्रदेश में इस साल बरसात में काफी नुकसान हुआ है. विद्युत प्रोजेक्ट्स और पीडब्ल्यूडी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. सभी जिलों के डीसी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट को केंद्रीय टीम के सामने पेश किया जाएगा ताकि उचित सहायता प्रदेश सरकार को मिल सके.

दरअसल राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से गत 13 जून से लेकर 18 जुलाई तक प्रदेश में बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट जारी की गई है. भारी बारिश के कारण प्रदेश में 40 पक्के मकान और 19 कच्चे मकान ध्वस्त हुए. कई स्थानों पर 41 पक्के मकानों और 219 कच्चे मकानों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. बारिश से सात दुकानों व 218 गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ALL इंडिया सिविल सर्विसेज कबड्डी प्रतियोगिता पर उठे सवाल, हिमाचल की टीम को करना पड़ा भेदभाव का सामना

Last Updated : Sep 24, 2021, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.