बिलासपुर: जिला बिलासपुर के लुहणू क्रिकेट मैदान (Luhnu Cricket Stadium) में मंगलवार से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की सीनियर क्रिकेट टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. यह टीम आगामी 8 दिसंबर से मुंबई में शुरू होने जा रही विजय हजारे ट्रॉफी वन डे टूर्नामेंट में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी. 2 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में 28 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिनमें से 20 खिलाड़ी टीम में शामिल होंगे और विजय हजारे ट्रॉफी वन डे टूर्नामेंट में खेलेंगे.
बिलासपुर में कैंप के लिए पहुंचे खिलाड़ियों में प्रशांत चोपड़ा, ऋषि धवन, मयंक डागर, वैभव अरोड़ा, पंकज जस्वाल, अंकुश बैंस (Ankush Bains), आयुष जम्वाल व निखिल गांगटा सहिक कई स्टार प्लेयर शामिल हैं. जो इंडिया टीम व आईपीएल (Indian Premier League) में खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं. हेड कोच अनुज पाल दास की अगुवाई में ट्रेनर रजनीश मैहता, फीजियो डॉ. बीएल ठाकुर व असिस्टेंट फील्डिंग कोच अजय मोहन शर्मा खिलाड़ियों को टिप्स दे रहे हैं.
हेड कोच अनुज पाल दास ने बताया कि बिलासपुर लुहणू क्रिकेट मैदान (Luhnu Cricket Stadium) में शुरू हुए दस दिवसीय कैंप में 28 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. फीटनेस टेस्टिंग को लेकर तय किए गए पैरामीटर के तहत उनकी टेस्टिंग हो रही है. इसके बाद यो यो टेस्ट होगा और इस दौरान अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे.
उन्होंने बताया कि पहले 15 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया जाता था, लेकिन, अब कोविड-19 के चलते बीसीसीआई की नई गाइडलाइन के मुताबिक 20 खिलाड़ियों का चयन टीम के लिए किया जाएगा. वहीं, टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो इंडिया टीम के साथ-साथ आईपीएल (Indian Premier League) में भी खेल चुके हैं.
बताते चलें कि ऋषि धवन आईपीएल (Indian Premier League) खेलने सहित इंडिया टीम के प्लेयर भी रह चुके हैं, जबकि प्रशांत चोपड़ा ने अंडर-19 इंडिया टीम में वर्ल्ड कप खेला है. वहीं, आयुष जम्वाल अंडर-19 इंडिया टीम के प्लेयर रहे हैं और निखिल गांगटा दिलीप ट्रॉफी खेल चुके हैं. इसके अलावा मयंक डागर, वैभव अरोड़ा, पंकज जस्वाल व अंकुश बैंस आईपीएल खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी को झटका! प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने पद से दिया इस्तीफा