बिलासपुर: सीआरपीएफ की ओर से (Himachal kabaddi team in Delhi) दिल्ली में करवाया जा रहा ऑल इंडिया टूर्नामेंट को लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस की टीम भी तैयार है. शुक्रवार को बिलासपुर के लुहणू मैदान में हिमाचल पुलिस महिला व पुरुष कबड्डी की टीम घोषित की गई व दिल्ली के लिए उनको रवाना भी किया गया. आईजी पुलिस मंडी रेंज मधुसूदन द्वारा (Himachal police kabaddi team) टीम को रवाना किया गया व टीम को शुभकामनाए भी दी गई.
बता दें कि सीआरपीएफ की (CRPF tournament in Delhi) ओर से 70वां ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर टूर्नामेंट करवाया जा रहा है. जिसमे विभिन्न गेम्स को लेकर प्रत्येक राज्य पुलिस विभाग की टीमें (All India Police Wrestling Cluster Tournament) भी पहुंच रही है. इसी कड़ी में बिलासपुर से भी ऑल हिमाचल कबड्डी पुलिस की टीम घोषित की गई. हिमाचल कबड्डी पुलिस की टीम में कुछ खिलाड़ी ऑल इंडिया लेवल पर भी कबड्डी गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
इसी के साथ कुछ खिलाड़ी प्रो कबड्डी में भी अपना दमखम दिखा रहे हैं. हिमाचल पुलिस कबड्डी टीम के कोच ओपी सिंह ने बताया कि पूरे साल अपना अभ्यास करने के बाद आज के दिन का हिमाचल पुलिस के खिलाड़ियों को हमेशा इंतजार रहता है. यह प्रतियोगिता साल में एक बार करवाई जाती है. जिसमें पूरे देश भर के पुलिस के खिलाड़ी में भाग लेते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार की गेम्स होती है.
टीम में (Himachal police male kabaddi team) नरेश कुमार, विनीत कुमार, सुखविंदर सिंह, संदीप कुमार, जतिन कुमार, नरेंद्र कुमार, सतनाम सिंह, अविनाश चंदेल, जितेंद्र कुमार, रवि कुमार, रमनजीत सिंह व रसीम का हिमाचल प्रदेश पुलिस कबड्डी पुरुष टीम में चयन हुआ है. जबकि प्रियंका नेगी, रिचा शर्मा, अंजना राव, मंजू, अनीता, नेहा, अंजू, अंजलि, रक्षा, रजनी, दीक्षा व मधुबाला हिमाचल प्रदेश पुलिस कबड्डी महिला टीम का (Himachal police female kabaddi team) प्रतिनिधित्व करेंगी.
ये भी पढ़ें: लाहौल में बर्फबारी के बाद ठंड से बढ़ी लोगों की दिक्कतें, नदी नालों से लेकर पीने का पानी भी जमा