बिलासपुर: देश के एक निजी टीवी चैनल के रियलिटी शो हुनरबाज देश की शान में धूम मचाने वाले हिमाचल पुलिस बैंड हॉरमनी ऑफ द पाइंस के कलाकार वीरवार को बिलासपुर पहुंचे. जिला मंडी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले (International Shivratri Fair) की पहली सांस्कृतिक संध्या की स्टार नाइट में शानदार प्रस्तुति देने के बाद मुंबई लौट रही यह टीम कुछ देर के लिए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी. जहां एसपी एसआर राणा ने उन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किया था.
एसपी ने पूरी टीम को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान (himachal police band team) टीम के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि हुनरबाज देश की शान रियलिटी शो में अभी तक सफर काफी रोचक रहा है. आने वाले एपिसोड में और भी बहुत कुछ नया दर्शकों को देखने के लिए मिलेगा. साथ ही अगले सप्ताह से वोटिंग प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. जिसमें उन्हें प्रदेशवासियों के सहयोग की जरूरत रहेगी. उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वोट जरूर करें, ताकि हुनरबाज की ट्रॉफी हिमाचल के नाम हो सके.
बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए टीम प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि किसी एक दिन वह और उनकी टीम इन मुकाम पर पहुंचेंगी. उन्होंने बताया कि अगला शो उनका फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ होने जा रहा है जो उनके और टीम के साथ एक बहुत बड़ी बात है. उन्होंने बताया कि हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू की की बदौलत आज वह इन मुकाम पर पहुंचे है. वहीं, टीम प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि जनता ऐसे ही प्यार बनाए रखे वे ट्रॉफी जीत कर जरूर आएंगे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में प्रति व्यक्ति आय ने पार किया दो लाख का आंकड़ा, सीएम ने सदन में रखी आर्थिक सर्वे रिपोर्ट