बिलासपुर: बिलासपुर में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सीएम जयराम ठाकुर को तीखे शब्दों में चेतावनी दे डाली है. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम (Kuldeep Rathore warned CM Jairam) अपने पांच साल के कार्यकाल में पांच बड़े और नए कार्य गिनवा दें. बीजेपी ने सिर्फ कांग्रेस कार्यकाल के हुए विकास कार्याें को अपना बताकर उद्घाटन किए हैं. अपना एक भी बड़ा और नया कार्य बीजेपी का हिमाचल में नहीं है.
बिलासपुर में चल रही कांग्रेस की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष के साथ पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दास मुंशी ने कहा कि बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जिले में ही सुविधाओं का अभाव है. यहां की जनता अभी भी विकास कार्याें की राह ताक रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का डिजिटल सदस्यता अभियान भी शुरू हो गया है इसलिए इस कार्य में और तेजी लाने की आवश्कता है. उन्होंने पार्टी में अधिक से अधिक सदस्य बनाये जाने पर जोर दिया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के सदस्यता अभियान में युवाओं और महिलाओं को शामिल करें, इससे कार्य में और तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में इस सदस्यता अभियान से सगंठन और मजबूत होगा. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उन्होंने कहा कि हाल ही के उप चुनावों में पार्टी को मिली शानदार जीत से लोगों में भी कांग्रेस के प्रति जोश है.
उधर, कुलदीप राठौर ने सदस्यता अभियान में तेजी लाने (Himachal Congress Membership Campaign) का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अधिक से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए सभी को फॉर्म उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सदस्यता अभियान 19 नवंबर को देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला की उपस्थिति में शुरू किया गया था जो प्रदेश में निरंतर चल रहा है. उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी इस पूरे अभियान पर अपनी नजर रखे हुए है जिससे यह तय समय पर पूरा हो सके.
कांग्रेस में अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बताया कि कांग्रेस में अगर कोई भी कार्यकर्ता या फिर कोई भी नेता अनुशासनहीनता करता है तो उसके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस एकजुटता के साथ कार्य कर रही है और आगे भी मिलकर काम करेगी.
पांच बड़े मुदों को लेकर चुनावों में उतरेगी कांग्रेस- कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पांच बड़े मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगार, सड़क व रोजगार के मुद्दों को लेकर चुनावों में उतरेगी. बीजेपी के कार्यकाल में महंगाई से लेकर बेरोजगारी चर्म सीमा पर है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर: बैठक में भिड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता, कुलदीप राठौर ने जाहिर की नाराजगी