बिलासपुर: जिले के कोट थाने के एक हेड कांस्टेबल को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर दिया गया है. एसपी दिवाकर शर्मा ने हेड कांस्टेबल को निलंबित करते हुए थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही, हेड कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं.
इस मामले की जांच का जिम्मा एएसपी को सौंपा गया है. शिकायतकर्ताओं की ओर से भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद एसपी दिवाकर शर्मा ने कोट थाने के हेड कांस्टेबल के खिलाफ यह कार्रवाई की है.