बिलासपुर: बिलासपुर में रोजगार मेले के सफल आयोजन के बाद समाजसेवी हरीश नड्डा द्वारा स्पोर्ट्स किट वितरण कार्यक्रम (Harish Nadda distributed Sports Kits) का कुठेड़ा से शुभारंभ किया गया. 'खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया' स्लोगन को साकार करने के मकसद से आयोजित स्पोर्ट्स किट वितरण का पहला कार्यक्रम मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेड़ा मैदान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में (sports kit distribution program in bilaspur) बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के 101 बूथों में कुल 110 स्पोर्ट्स किट वितरित किए गए.
युवाओं को खेलों से जोड़ने व खेल मैदान तक पहुंचाने के लिए आयोजित किट वितरण कार्यक्रम में बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर मुख्यातिथि व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे. विशेष बच्चों के लिए कार्य कर रही चेतना संस्था हिमाचल प्रदेश (Chetna Sanstha Himachal Pradesh) के बैनर तले स्पोर्ट्स किट वितरण कार्यक्रम में 101 बूथों को वितरित प्रत्येक किट में 02 क्रिकेट बैट व बाॅल, 02 बैडमिंटन रैकेट, शटल व नेट, वाॅलीबाॅल व नेट सहित कैरम बोर्ड और चेस बोर्ड दिया गया. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को हर तरह के खेलों से जोड़ा जा सके.
विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा इस तरह के कार्यक्रम होना जरूरी: वहीं, कर्यक्रम को लेकर भाजपा विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए यह कार्यक्रम बहुत जरूरी है ताकि युवा पीढ़ी का झुकाव खेलों की तरफ बढ़ सके. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि युवा खेलों के प्रति सजग रहें और अपना सर्वांगीण विकास करें, इसके लिए चेतना संस्था व युवा मोर्चा के संयुक्त प्रयासों से स्पोर्ट्स किट वितरण कार्यक्रम (sports kit distribution program in bilaspur) आयोजित किया गया है. वहीं, युवा सम्मेलन कार्यक्रम से पूर्व बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठेड़ा के खेल मैदान की क्षतिग्रस्त चार दिवारी का 5 लाख की लागत से पुनर्निर्माण का भूमि पूजन किया.
हरीश नड्डा बोले- इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे: वहीं, किट वितरण कार्यक्रम के अयोजक व समाजसेवी हरीश नड्डा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जहां युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं व सदर की जनता का आभार जताया तो साथ ही आने वाले समय में भी नशे के खिलाफ कई तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही. ताकि युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में ना फंसने दिया जा सके और उन्हें खेल सहित अन्य गतिविधियों से जोड़कर अपनी काबलियत के दम पर आगे बढ़ने का मौका मिल सके.
कांग्रेस नेता ने स्पोर्ट्स किट बांटने पर उठाए सवाल: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि चुनावी वर्ष में सक्रियता दिखाते हुए जेपी नड्डा के पुत्र हरीश नड्डा युवाओं को स्पोर्ट्स किट बांट रहे हैं. इससे पहले कोरोना काल में उन्होंने 75 लाख की किटें बांटने की बात कही थी. बंबर ठाकुर ने कहा कि हरीश नड्डा श्वेत पत्र जारी करें कि यह पैसा कहां से आ रहा है.
जेपी नड्डा ने अपने शहजादे को सौंपी बिलासपुर सदर की कमान: सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा की कथनी और करनी में दिन-रात का अंतर है. वह आए दिन परिवारवाद के खिलाफ बयान देते हैं. लेकिन उन्होंने (Bamber Thakur targets Harish Nadda) अपने शहजादे को बिलासपुर सदर की कमान सौंप दी है. 1993 में पहली बार विधायक बने जेपी नड्डा को आज तक बेरोजगारों की याद नहीं आई लेकिन चुनावी वर्ष में उनके पुत्र रोजगार मेलों का आयोजन कर रहे हैं. जब हरीश नड्डा राजनीति के मैदान में आ ही गए हैं तो उन्हें यह बताना होगा कि स्पोर्ट्स कीटों के लिए पैसा कहां से आया है.
अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए अपने पिता को समझाए हरीश नड्डा: उन्होंने कहा कि रोजगार पर्व के लिए फंडिंग कहां से हो रही है, उन्हें इसका श्वेत पत्र जारी करना होगा. यह सक्रियता उन्होंने उस समय क्यों नहीं दिखाई जब कोरोना महामारी के समय अरबों रुपए के घोटाले हुए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष ने मास्क में घोटला किया. मोदी सरकार के किसान बिलों के खिलाफ देशभर में जबरदस्त आक्रोश था. दर्जनों किसानों को जान से हाथ धोना पड़ा. यही हालात अब अग्निपथ योजना के चलते पैदा हो चुके हैं और युवा सुसाइड कर रहे हैं. बंबर ठाकुर ने कहा कि स्पोर्ट्स किट बांटने के बजाय नेता के बेटे को युवाओं से चर्चा करके अपने पिता को समझाना चाहिए कि युवा विरोधी उक्त योजना को वापस लिया जाए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में युवा Agnipath Scheme का कर रहे विरोध, उधर मुख्यमंत्री कर रहे स्वागत: Bumber Thakur