ETV Bharat / city

पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का लगाया आरोप, कही ये बात - पूर्व विधायक ने राजेश धर्माणी ने उठाए सवाल

पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी की गई मतदाता सूची पर पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने सवाल खड़े किए हैं. राजेश धर्माणी ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए बनाई गई मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. घुमारवीं नगर परिषद समेत विधानसभा क्षेत्र की लगभग हर पंचायत में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूचियों से गायब है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी स्थाई निवासी हैं.

पूर्व विधायक राजेश धर्माणी
पूर्व विधायक राजेश धर्माणी
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 5:45 PM IST

बिलासपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने पंचायत चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूचियों पर सवाल खड़े किए गए हैं. उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में स्थाई निवासी होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों के नाम मतदाता सूचियों से गायब है.

गड़बड़ी का आरोप

आलम यह है कि पूर्व में पंचायत प्रतिनिधि चुने गए कई लोग भी इस बार मतदाता सूचियों में नाम न होने की वजह से चुनाव लड़ने से वंचित हैं. इसके विपरीत कई स्थानों पर प्रवासियों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल कर दिए गए हैं. इसकी गहन जांच करके उचित कार्रवाई करने के साथ ही मतदाता सूचियां बनाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी तय की जानी चाहिए.

राजेश धर्माणी ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए बनाई गई मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. घुमारवीं नगर परिषद समेत विधानसभा क्षेत्र की लगभग हर पंचायत में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूचियों से गायब है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी स्थाई निवासी हैं. उनके पास मलकियत जमीन है. परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज होने के साथ ही उनके राशनकार्ड भी बने हैं. चाहे पंचायत चुनावों की बात हो अथवा लोकसभा व विधानसभा चुनाव की, यह लोग हर बार मतदान करते आए हैं.

कारगर कदम उठाए जाने की जरूरत

धर्माणी ने कहा कि मतदाता सूचियों में नाम न होने की शिकायतें पूरे प्रदेश से मिल रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यह सब किसके इशारे पर किया गया. इस तरह की स्थितियां विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकती है. इसमें सुधार लाने के लिए समय रहते कारगर कदम उठाए जाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: पंचायती राज चुनाव: पुलिस महकमा तैयार, सिरमौर में 1500 पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

बिलासपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने पंचायत चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूचियों पर सवाल खड़े किए गए हैं. उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में स्थाई निवासी होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों के नाम मतदाता सूचियों से गायब है.

गड़बड़ी का आरोप

आलम यह है कि पूर्व में पंचायत प्रतिनिधि चुने गए कई लोग भी इस बार मतदाता सूचियों में नाम न होने की वजह से चुनाव लड़ने से वंचित हैं. इसके विपरीत कई स्थानों पर प्रवासियों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल कर दिए गए हैं. इसकी गहन जांच करके उचित कार्रवाई करने के साथ ही मतदाता सूचियां बनाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी भी तय की जानी चाहिए.

राजेश धर्माणी ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए बनाई गई मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. घुमारवीं नगर परिषद समेत विधानसभा क्षेत्र की लगभग हर पंचायत में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूचियों से गायब है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी स्थाई निवासी हैं. उनके पास मलकियत जमीन है. परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज होने के साथ ही उनके राशनकार्ड भी बने हैं. चाहे पंचायत चुनावों की बात हो अथवा लोकसभा व विधानसभा चुनाव की, यह लोग हर बार मतदान करते आए हैं.

कारगर कदम उठाए जाने की जरूरत

धर्माणी ने कहा कि मतदाता सूचियों में नाम न होने की शिकायतें पूरे प्रदेश से मिल रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यह सब किसके इशारे पर किया गया. इस तरह की स्थितियां विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकती है. इसमें सुधार लाने के लिए समय रहते कारगर कदम उठाए जाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: पंचायती राज चुनाव: पुलिस महकमा तैयार, सिरमौर में 1500 पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

Last Updated : Jan 3, 2021, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.