बिलासपुर: सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को पार्टी के पक्ष में काम करने सहित गलत बयानबाजी न करने की नसीहत दी है. बंबर ठाकुर ने सोमवार को स्थानीय परिधि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना पार्टी की बैठकों व धरना प्रदर्शनों में भाग लिए कांग्रेस के पूर्व महासचिव मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं.
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि एक व्यक्ति कांग्रेस के किसी कार्यक्रम या जलसे में नहीं आता है और समाचार पत्रों के माध्यम से उनके बयान लगाए जा रहे हैं कि जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर का गौरव हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी व पार्टी के तमाम पदाधिकारी व नेता नरेंद्र मोदी, अमित शाह व जगत प्रकाश नड्डा की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और कांग्रेस का एक वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा की जय, जयकार कर रहा है. यह कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने का प्रयास है. हाईकमान को ऐसे लोगों पर अंकुश लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः लाहौल घाटी के उरगोस में योर उत्सव शुरू, मुखौटा नृत्य बना आकर्षण का केंद्र
ये भी पढ़ेंः मशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल, 30 किस्मों को ईजाद कर DMR ने बढ़ाई सोलन की शान